हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, तो IPS बोला- 'अगर मैच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को...'

कई कंपनियों ने वैक्सीन (Corona Vaccine) को बना लिया है, लेकिन कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशतक सही नहीं है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सवाल किए हैं, जिसके लिए उनको ट्रोल (Troll) किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, तो IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन

दुनिया कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19 In India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे जीवन पटरी में लौट सकता है. कई कंपनियों ने वैक्सीन (Corona Vaccine) को बना लिया है, लेकिन कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशतक सही नहीं है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सवाल किए हैं. भारत में तीन वैक्कीन का ट्रायल तीसरे चरण में है. हरभजन सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके लिए उनको ट्रोल (Troll) किया जा रहा है.

हरभजन सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्युरेसी- 94 प्रतिशत, मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत... भारतीयों का रिकवरी रेट(बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत. क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है?'

भज्जी ने यह ट्वीट किया, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. आईपीएस ऑफिसर ने भी उनको करारा जवाब दिया है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने लिखा, 'अगर भारतीय क्रिकेट टीम में सभी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले तो, भारत सभी मैच जीत जाए. आकड़े सही किस तरह होते हैं यह बस उसी क्षेत्र से जुड़ा शख्स जना सकता है.'

आईपीएस के साथ-साथ कई लोगों ने भी उनको ट्रोल किया. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking