क्रिकेट के शौकीनों को हरभजन सिंह और श्रीसंत की फेमस फाइट तो याद ही होगी. जब श्रीसंत को हरभजन सिंह ने बिना कुछ सोचे-समझे सरेआम चांटा रसीद कर दिया था. क्या एक बार फिर ये दोनों क्रिकेटर्स एक-दूसरे के आमने-सामने हैं? क्या एक बार फिर इन दोनों में तकरार होती नजर आ रही है. ये सवाल हमारे नहीं, बल्कि ऋषभ पंत के जहन में है, जिनकी नई पोस्ट एक नई तकरार की तरफ इशारा कर रही है. वीडियो का सच क्या है, ये तो वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.
ऋषभ की मजेदार पोस्ट
अपने साथ हुए गंभीर हादसे के बाद ऋषभ पंत भले ही मैदान में खेल नहीं पा रहे हों, लेकिन क्रिकेट से उनका कनेक्शन लगातार बना हुआ है. कभी वो आईपीएल के मैदान में मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर किए दिलचस्प पोस्ट से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. इस बार उनके पोस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज हरभजन सिंह और श्रीसंत नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे से फिर बहस करते हुए देखे गए हैं. खुद ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'यकीन नहीं होता हरभजन सिंह और श्रीसंत फिर आपस में झगड़ रहे हैं.'
यहां देखें वीडियो
क्यों भिड़े भज्जी-श्रीसंत?
दोनों क्रिकेटर्स की ये तकरार असली नहीं है, बल्कि एड कैंपेन में दोनों आमने-सामने है. ये एड जोमैटो का है, जिसमें दोनों क्रिकेटर जोमैटो के उच्चारण को लेकर एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं, जिसकी टैग लाइन भी यही दी गई है कि, Zomato को आप चाहें जैसे कहें आपका खाना सही समय पर ही डिलीवर होगा. वैसे आपको बता दें कि, कुछ ही दिन पहले दोनों क्रिकेटर्स ये दावा भी कर चुके हैं कि, पुरानी बातें भूलकर अब वो दोस्त बन चुके हैं. ऋषभ पंत की इस मजेदार पोस्ट को कुछ ही घंटों में तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. साथ ही कमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी मैदान में जल्द वापसी के लिए भी विश कर रहे हैं.
मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान














