हरभजन और श्रीसंत में फिर हुआ 'पंगा', नोक झोंक का VIDEO ऋषभ पंत ने किया वायरल

Viral Video: एक बार फिर हरभजन सिंह और श्रीसंत आमने-सामने हैं. अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो आपको पता ही होगा कि हरभजन और श्रीसंत के बीच पहले भी तकरार देखने को मिल चुकी है, लेकिन इस बार क्या माजरा है ये देखना दिलचस्प होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक नाम पर फिर भिड़ गए हरभजन और श्रीसंत, घर पर आराम फरमा रहे ऋषभ पंत ने शेयर किया VIDEO

क्रिकेट के शौकीनों को हरभजन सिंह और श्रीसंत की फेमस फाइट तो याद ही होगी. जब श्रीसंत को हरभजन सिंह ने बिना कुछ सोचे-समझे सरेआम चांटा रसीद कर दिया था. क्या एक बार फिर ये दोनों क्रिकेटर्स एक-दूसरे के आमने-सामने हैं? क्या एक बार फिर इन दोनों में तकरार होती नजर आ रही है. ये सवाल हमारे नहीं, बल्कि ऋषभ पंत के जहन में है, जिनकी नई पोस्ट एक नई तकरार की तरफ इशारा कर रही है. वीडियो का सच क्या है, ये तो वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.

ऋषभ की मजेदार पोस्ट

अपने साथ हुए गंभीर हादसे के बाद ऋषभ पंत भले ही मैदान में खेल नहीं पा रहे हों, लेकिन क्रिकेट से उनका कनेक्शन लगातार बना हुआ है. कभी वो आईपीएल के मैदान में मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर किए दिलचस्प पोस्ट से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. इस बार उनके पोस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज हरभजन सिंह और श्रीसंत नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे से फिर बहस करते हुए देखे गए हैं. खुद ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में  लिखा है कि, 'यकीन नहीं होता हरभजन सिंह और श्रीसंत फिर आपस में झगड़ रहे हैं.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

क्यों भिड़े भज्जी-श्रीसंत?

दोनों क्रिकेटर्स की ये तकरार असली नहीं है, बल्कि एड कैंपेन में दोनों आमने-सामने है. ये एड जोमैटो का है, जिसमें दोनों क्रिकेटर जोमैटो के उच्चारण को लेकर एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं, जिसकी टैग लाइन भी यही दी गई है कि, Zomato को आप चाहें जैसे कहें आपका खाना सही समय पर ही डिलीवर होगा. वैसे आपको बता दें कि, कुछ ही दिन पहले दोनों क्रिकेटर्स ये दावा भी कर चुके हैं कि, पुरानी बातें भूलकर अब वो दोस्त बन चुके हैं. ऋषभ पंत की इस मजेदार पोस्ट को कुछ ही घंटों में तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. साथ ही कमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी मैदान में जल्द वापसी के लिए भी विश कर रहे हैं.

Advertisement

मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News