धोनी की तुलना रिजवान से करने पर भड़के हरभजन, लगा दी क्लास

धोनी की तुलना रिजवान से करने पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धोनी इस समय ट्रेंड कर रहे हैं. इंडिया के अलावा पाकिस्तानी फैंस भी फरीद खान का मजाक उड़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

MS Dhoni and Rizwan : इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत खराब है. विश्व कप में भारत से हारने के बाद, इंडियन चैंपियन्स ने भी हरा दिया. शुक्रवार को हुए एशिया कप मैच में भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तानी टीम को हरा दिया. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी और पत्रकार बौखलाए हुए हैं. अभी हाल ही में एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से कर दी. ऐसे में ट्वीट देखने के बाद भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार की क्लास लगा दी.

जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने एक्स हैंडल पर सवाल पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी या मोहम्मद रिजवान, ईमानदारी से बताएं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर है?

Advertisement

फरीद खान के इसी सवाल पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और स्पिनर  हरभजन सिंह ने अपने एक्स हैंडल से जवाब देते हुए कहा, आज कल क्या फूंक रहे हो? क्या मुर्खता वाला सवाल है. भाइयों इसको बताओ धोनी बहुत आगे है. अगर ये सवाल आप रिजवान से भी पूछेंगे तो वह आपको ईमानदारी से जवाब देगा. मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा एक इंटेंट के साथ खेलता है...लेकिन ये तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं. स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है.

Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने पाकिस्तानी पत्रकार को घेरे में ले लिया है. एक यूजर ने लिखा है, ऐसे लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ भी लिख देते हैं. क्या इन्हें नहीं पता है कि महेंद्र सिंह धोनी कौन हैं?

Advertisement

धोनी की तुलना रिजवान से करने पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धोनी इस समय ट्रेंड कर रहे हैं. इंडिया के अलावा पाकिस्तानी फैंस भी फरीद खान का मजाक उड़ा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग