Father's Day 2023: हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं. जी हां. पापा ऐसे ही होते हैं. पापा बिना कहे अपने बच्चों को प्यार करते हैं, उनके लिए हमेशा खड़े रहते हैं. आज फादर्स डे है. यह एक ऐसा दिन है, जब हम अपनी भावनाओं को पिता के सामने व्यक्त करते हैं. हर साल जून के तीसरे रविवार (Sunday) के दिन पितृदेव दिवस मनाया जाता है. इस साल 18 जून के दिन फादर्स डे है. फादर्स डे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर आज कई लोग फादर्स डे मना रहे हैं.
हैप्पी फादर्स डे
एक पिता होने का पल
पिता को बधाई
पिता के प्रेम (Father's Love), त्याग और बच्चों की जिंदगी में उनकी भूमिका को महत्व देते हुए फादर्स डे मनाया जाता है. यह एक अच्छा दिन है पापा को यह बताने का कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं. पापा चाहे बाहर से कितने ही कठोर नजर आएं लेकिन उनका मन मोम की तरह होता है. यहां कुछ ऐसे ही शुभमाकना संदेश दिए गए हैं जो आप भी अपने पिता को फादर्स डे के दिन भेज सकते हैं और कह सकते हैं हैप्पी फादर्स डे (Happy Father's Day) पापा.
इस वीडियो को भी देखें