दुनिया में ईश्वर ने सबसे नायाब चीज़ बनाई है तो वो मां है. इंसान हों या पशु-पक्षी, मां का प्यार सभी को मिलता है. मां के बिना ज़िंदगी की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. हमारे सभी सुख दुख की साथी हमारी मां होती है. सोशल मीडिया पर मां पर लिखी या बोली जाने वाली कई चीज़ें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद बेहद भावुक हो जाएंगे.
वायरल वीडियो देखें
इस वीडियो में एक बच्ची अपने मां के साथ खेल रही है. मां भी बच्ची के साथ खेल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये वीडियो बस देखता ही रहूं. इस वीडियो में प्यार है, संघर्ष है, समर्पण है... वो सबकुछ है, जो इंसान की ज़िंदगी में होनी चाहिए. वीडियो देखकर लगता है कि मां काफी संघर्ष कर रही है, मगर फिर भी अपनी बच्ची के साथ बेहद खुश है. ये पल सभी लोगों को नसीब हो.
ये वायरल वीडियो फेसबुक पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को इमोशन नाम के पेज से डाला गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां, आपसे मैं बहुत ज़्यादा प्यार करता हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां के बिना जीवन बेकार है.