महाकवि तुलसीदास की लिखी हनुमान चालीसा का बरसों से लाखों लोग श्रद्धा के साथ जाप करते रहे हैं. अब इसे किसी की आस्था की ताकत कहा जाएगा कि....हनुमान चालीसा की ये पंक्तियां उनके भक्तों को कठिन से कठिन समय में साहस, ऊर्जा और आत्मविश्वास देती रही हैं. ऐसे में ये एक अहम सवाल है कि क्या स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाना चाहिए. इस मुद्दे पर लोगों की राय भले ही अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हाल ही में एक स्कूल में बच्चों के हनुमान चालीसा पाठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बकायदा स्कूल यूनिफॉर्म पहने ये बच्चे हेड बॉय की कमांड पर जिस तरह से हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं, वह अपने आप में अद्भुत है. इंस्टाग्राम पर sanskritkauday_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो जीत रहा दिल
वीडियो की शुरुआत स्टेज पर खड़े एक बच्चे की कमांड से होती है, जहां वह सभी छात्रों को आंखें बंद करने और हाथ जोड़ने के निर्देश देता है. इसके बाद सभी बच्चे पूरी एकाग्रता से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "हनुमान चालीसा हर स्कूल में होना चाहिए." इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग इस विचार का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने किया स्वागत
कुछ यूजर्स का मानना है कि बच्चों को जूते पहनकर पाठ नहीं करना चाहिए था. उन्हें जूते उतारकर और सही तरीके से बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए था. हालांकि, दूसरी ओर कई लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बच्चों पर धार्मिक और आध्यात्मिक ग्रंथों का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से बच्चों में मानसिक शांति, आत्मविश्वास और साहस की भावना विकसित होती है. यह उनके मन को स्थिर रखने और कठिन समय में धैर्य बनाए रखने में मदद कर सकता है. कई लोगों का कहना है कि, हनुमान चालीसा जैसे पाठ बच्चों में एकाग्रता और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मददगार हो सकते हैं. शायद यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के दिलों में जगह बना रहा है और तेजी से पॉपुलर हो रहा है. "हनुमान चालीसा हर स्कूल में" जैसे कैप्शन के साथ इस वीडियो ने धार्मिक पाठ को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस