सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'आठवां अजूबा', हैंडपंप का ऐसा इस्तेमाल देख उड़ गए लोगों के होश

Viral Handpump Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि, हैंडपंप तो सड़क के बीच में है लेकिन उसका पानी सड़क के दूसरी तरफ निकल रहा है. ये कारीगरी देखकर लोग भी हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि अकेला व्यक्ति आएगा तो पानी कैसे पिएगा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीच सड़क हैंडपंप, पानी निकला दूसरी ओर...वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश

Handpump in middle of road: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में एक हैंडपंप को दिखाया गया है, जो सड़क के बीचो-बीच लगा हुआ है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसका पानी सड़क के दूसरी ओर निकल रहा है. इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है और अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर कोई अकेला व्यक्ति आया तो वह पानी कैसे पिएगा? यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

हैंडपंप का 'गजब' जुगाड़ (water flows on other side)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नई सड़क बनाई गई है, जिसके बिल्कुल बीच में एक हैंडपंप मौजूद है, लेकिन सड़क बनाते समय हैंडपंप का निचला हिस्सा ज़मीन के अंदर दबा दिया गया है. अब ऊपर सिर्फ हैंडपंप का हैंडल दिखाई देता है. जहां से पानी निकलता है, वह पाइप सड़क के दूसरी तरफ निकला हुआ है. मतलब अब अगर कोई व्यक्ति उस हैंडपंप को सड़क के बीच में खड़ा होकर चलाए, तो पानी सड़क के दूसरी ओर निकलता है, यानी एक व्यक्ति पंप चलाएगा और दूसरा पानी पीएगा. यह देखकर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार (funny engineering video)

एक यूजर ने कमेंट किया, दुनिया के सात अजूबों में एक और जुड़ गया. दूसरे ने लिखा, अगर कोई अकेला हो तो पानी कैसे पिएगा? तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, टेक्नोलॉजिया. वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये हमें सिखाता है कि दूसरों की मदद कैसे करें. ये वीडियो बताता है कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कोई जवाब नहीं है, लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि किसी आवश्यक संसाधन को प्लानिंग के बिना ढकना या शिफ्ट करना लोगों की जरूरतों को कितना प्रभावित कर सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Case में Supreme Court में कही गईं ये बड़ी बातें