कैंसर से जूझ रही क्लाइंट हुई रुआंसी तो हेयर ड्रेसर ने शेव कर लिया अपना सिर, इमोशनल वीडियो देख फूट पड़ेंगे आंखों से आंसू

एक पेशेंट के दर्द को समझते हुए हेयर ड्रेसर ने जो किया वो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत इमोशनल कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैंसर से जूझ रही क्लाइंट हुई रुआंसी तो हेयर ड्रेसर ने शेव कर लिया अपना सिर, इमोशनल वीडियो देख फूट पड़ेंगे आंखों से आंसू
कैंसर पेशेंट के बाल काटने के बाद हेयर ड्रेशर ने किया कुछ ऐसा, हुई तारीफ

Hairdresser shaves head in support of client: कैंसर की बीमारी अपने साथ एक परेशानी लेकर नहीं आती. इस बीमारी से जूझने वालों को उसके दर्द, उसके इलाज के साथ-साथ बालों को खोने का गम भी झेलना पड़ता है. दवाओं के शुरू होती ही कई लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से कई लोग पूरे बाल शेव करवा लेते हैं. ये बेहद इमोशनल पल होता है, क्योंकि जो बाल अब तक जिंदगी का हिस्सा रहे, जिन्हें खूब सजाया और संवारा उन्हें एक बार में यूं मुंडवा देना हर कैंसर पेशेंट के लिए दुखदायी होता है. ऐसी ही एक पेशेंट के दर्द को समझते हुए हेयर ड्रेसर ने जो किया वो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत इमोशनल कर रहा है.

शेव किए अपने ही बाल (Emotional viral video)

अमेरिका में यूएस स्टेट ऑफ इदोहा की एक कैंसर पेशेंट अपने बालों को लेकर काफी परेशान थीं. इस कैंसर पेशेंट का नाम हैं Lorraine. जो झड़ते बालों को देख अपने बाल शेव करवाने गईं. इस दौरान जब उनके खूबसूरत बाल उनके हाथ पर गिरते रहे तो उनके आंसू रोके नहीं रुके. गुड न्यूज मूवमेंट नाम के चैनल ने उनका ये वीडियो शेयर किया है. इसी वीडियो में हेयर ड्रेसर का एक्ट भी शूट हुआ है. हेयर ड्रेसर ने जब देखा कि कस्टमर काफी दुखी है तो उन्होंने खुद अपने बाल भी शेव करना शुरू कर दिए, जबकि वो उस कस्टमर को जानती भी नहीं थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जज्बाती हुए यूजर्स (woman battling cancer)

यूजर्स ने हेयर ड्रेसर के इस वीडियो की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि, 'इसे ही सेल्फलेस लविंग एक्ट कहा जाता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अनकंडीशनल लव सबसे ज्यादा पावरफुल होता है. जो हील, रिस्टोर, डिलीवर करता है. ये प्लेनेट पर सबसे पावरफुल चीज है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अच्छे लोग हर जगह मिल सकते हैं.' खबर लिखे जाने तक गुड न्यूज मूवमेंट की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 51 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement

ये भी देखेंः- फैमिली फंक्शन में कपल ने लूटी महफिल

Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi EXCLUSIVE: Language Row, Bihar SIR, Electricity पर प्रह्लाद जोशी ने क्या-क्या बताया?