QR कोड लेकर भीख मांगने पहुंचा भिखारी, कैश नहीं है का बहाना छोड़ ऑनलाइन पेमेंट को मजबूर हुए लोग

वीडियो में एक शख्स QR कोड लेकर सड़क पर घूम-घूमकर भीख मांगता नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखकर लोग उसे डिजिटल भिखारी कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Digital Beggar Video: राह चलते अक्सर हालात के मारे लोग मजबूरी में भीख मांगते नजर आते हैं. वहीं कई बार जब इस तरह के लोग टकरा जाते हैं, तो कभी-कभार कुछ लोग कैश न होने का बहाना बनाकर उन्हें वहां से रफा-दफा कर देते हैं, लेकिन अब इस बहाने का भी तोड़ निकालते एक शख्स का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स QR कोड लेकर सड़क पर घूम-घूमकर भीख मांगता नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखकर लोग उसे डिजिटल भिखारी कह रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, अब  भिखारी भी डिजिटाइज्डहो गए हैं.

QR कोड के जरिए ली जा रही है भीख

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स कैसे अपने साथ एक QR कोड लेकर चल रहा है. कोई भीख देने में आनाकानी न करने इसके लिए शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है. देखा जाए तो अब उसके पास फोन पे, पेटीएम और गूगल पे हर तरह के सर्विस मौजूद है. वायरल हो रहा यह वीडियो असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है. वीडियो में आंखों की परेशानी से जूझ रहा एक शख्स हाथ में QR कोड सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स गले में क्यूआर कोड वाला PhonePe कार्ड पहने दिखाई दे रहा है. इस बीच वो एक कार के पास जाता है और मदद की गुहार लगाता है. कार सवार भीख मांग रहे शख्स को 10 रुपए भेजने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करता है. इसके अगले ही पल भीख मांग रहा शख्स पैसे जमा होने की सूचना सुनने के लिए अपना फोन अपने कान के पास लगाता है. देखा जा सकता है कि, जब फोन में ऐप द्वारा बोलकर बताया गया कि पैसे रिसीव हो गए तो वह संतुष्ट हो जाता है. कार सवार शख्स ने पूछा कि, कितने पैसे आए तो वह बता भी रहा है कि हां अकाउंट में पैसे आ गए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

X पर इस वीडियो को कांग्रेस नेता गौरव सोमानी ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गुवाहाटी में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला- एक भिखारी PhonePe का उपयोग करके लोग से भीख मांग रहा था. टेक्नोलॉजी की वास्तव में कोई सीमा नहीं है. यह सामाजिक-आर्थिक स्थिति की बाधाओं को भी पार करने की शक्ति रखती है. एक ऐसा क्षण जो करुणा और नवीनता के विकसित परिदृश्य के बारे में बहुत कुछ बताता है. आइए मानवता और डिजिटल उन्नति के इस दिलचस्प लेनदेन पर विचार करें.' 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

ये भी देखिए- Holi 2024: Iskcon Temple में श्रीराधा कृष्ण संग भक्तों की होली | NDTV India

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: Varsha Bungalow में बुलडोज़र से मुख्यमंत्री पर बरसाए जाएंगे फूल | Shorts