ना अपनी जान की परवाह ना दूसरों की,  चलती गाड़ी से शख्स ने की आतिशबाजी, देखें वीडियो

इसी तरह की एक घटना पिछले साल गुरुग्राम में सामने आई थी जिसमें तीन लोगों को एक वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार किया गया था. जिसमें उन्हें चलती कार के बूट स्पेस के ऊपर पटाखे फोड़ते हुए दिखाया गया था. घटना 24 अक्टूबर 2022 दिवाली की रात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गुरुग्राम में चलती कार की छत से पटाखे छोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 सेकंड की क्लिप से पता चलता है कि कार में पुलिस लाइटें जल रही हैं और कोई नंबर प्लेट नहीं है, मालिक की पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी चल रही है और लगातार पटाखें छोड़े जा रहे हैं. इस आतिशबाजी के कारण किसी की जान भी जा सकती है, मगर लापरवाही की हद पार करते हुए ऐसा किया गया गया है.

देखें वीडियो

इसी तरह की एक घटना पिछले साल गुरुग्राम में सामने आई थी जिसमें तीन लोगों को एक वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार किया गया था. जिसमें उन्हें चलती कार के बूट स्पेस के ऊपर पटाखे फोड़ते हुए दिखाया गया था. घटना 24 अक्टूबर 2022 दिवाली की रात की थी.

फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने शिकायत दर्ज करवाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी से लगातार आतिशबाजी कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने