22% डिस्काउंट के बाद 131 रुपये में मिल रहा है 100 ग्राम धनिया, सोशल मीडिया पर कीमत को लेकर छिड़ी बहस

हाल ही में एक शख्स ने Zepto ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 100 ग्राम धनिया की कीमत 131 रुपये बताई जा रही है. वो भी 22% डिस्काउंट के बाद.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों हरे धनिया की कीमत ने लोगों का ध्यान खींच रखा है. दरअसल, इन दिनों गुरुग्राम में 'जेप्टो' पर धनिया 140 रुपये में बिक रहा है, जिसे लेकर इंटरनेट पर यूजर्स के बीच एक अलग ही बहस छिड़ गई है. लोगों का ये गुस्सा एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर धनिया की कीमत को देखकर बढ़ रहा है. हाल ही में एक शख्स ने Zepto ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 100 ग्राम धनिया की कीमत 131 रुपये बताई जा रही है. हैरानी की बात तो ये है कि, यह कीमत 22% डिस्काउंट के बाद की है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुड़गांव के एक रहने वाले एक शख्स ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट @upadhyay_harsh1 से शेयर करते हुए जीभर के अपनी भड़ास निकाली है. शख्स का नाम हर्ष उपाध्याय है, जिन्होंने जेप्टो का ये स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों का ध्यान खींच रखा है. पोस्ट के मुताबिक, 100 ग्राम धनिया 131 रुपये में दिख रहा था, वो भी 22% छूट के बाद. इसके अलावा प्रीमियम धनिया की कीमत 141 रुपये प्रति 100 ग्राम बताई जा रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जेप्टो पर 100 ग्राम धनिया 131 रुपये का है.'

लोगों का फूटा गुस्सा (zepto dhaniya price)

इस वायरल पोस्ट को अब तक 1 लाख 79 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ब्लिंकिट पर यह 40 रुपये का है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने आज ही दिल्ली में ब्लिंकिट से लगभग 50 रुपये में ऑर्डर किया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हमारे यहां सब्जी वाला तो धनिया मुफ्त में देता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इतने दाम में तो मैं ड्राई फ्रूट्स खा लूंगा.' दिन दहाड़े लूट बताते हुए एक अन्य यूजर ने इसे, चोरी बताया.

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: ग्रामीण वोट हो या शहरी NDA ने मारी बाजी | Bihar Exit Poll