गलत लेन में घुस गया कार ड्राइवर, वीडियो देख आप भी कहेंगे- जैसी करनी वैसी भरनी

जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, उनके साथ ऐसा किसी भी दिन हो सकता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में दिख रहे कार ड्राइवर के साथ हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रैफिक में फंसी कार.

कई बार ऐसा होता है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कुछ लोग ओवर स्मार्ट बन कर गलत लेन में घुस जाते हैं और फिर खुद ही मुश्किल का सामना करते हैं. ऐसे ही एक वाकये का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार गलत लेन में जाती दिखाई देती है, लेकिन वो आगे बढ़ने की जगह पीछे आने को मजबूर हो जाती है. बेंगलुरु की सड़क पर हुआ ये पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गलत लेन में घुसी कार, हुई कार्रवाई

वीडियो को ट्विटर पर MahiTwiets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है ब्लू कलर की एक कार रिवर्स डायरेक्शन में चलती हुई आ रही है. इसके आगे येलो कलर की एक स्कूल बस आती दिखती है, जो कार को पीछे की ओर चलने पर मजबूर कर देती है. ये कार गलत डायरेक्शन में चली जाती है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद व्हाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने घटना पर ध्यान दिया. कार मालिक ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा करने के लिए दोषी पाया गया और उसे दंडित किया गया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है

व्हाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने पोस्ट पर कमेंट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘वाहन का पता लगा लिया गया है. उल्लंघन के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है, कार मालिक द्वारा जुर्माना राशि का भुगतान किया गया है.' इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और ऐसे मामलों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हैदराबाद में भी हमें ऐसे कई गैर-जिम्मेदार ड्राइवर मिलते हैं. यहां बहुत सामान्य घटना है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कार मालिक के लिए ये अच्छा सबक रहा.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'इस तरह की गाड़ियों पर कार्रवाई जरूरी है.'

Advertisement

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा