Viral Video: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मां से पूछा- हमरा जमीन में हिस्सा देबु कि ना?

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुप्तेश्वर पांडे अपनी मां के साथ चौकी पर बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं.ये बातचीत बहुत ज़्यादा मज़ेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Ex DGP Gupteshwar Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Gupteshwar Pandey's Mother) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुप्तेश्वर पांडे अपनी मां के साथ चौकी (Bed) पर बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं.ये बातचीत बहुत ज़्यादा मज़ेदार है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- मां आपकी छोटी बहू कह रही है कि तीन बेटा है, बड़ा बेटा साधू बन गया है, इसलिए उन्हें घर में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी. मां ने जवाब दिया कि बहू के लिए साधू हो, मेरे लिए तो बेटा हो ना. हम घर-जमीन में ज़रूर हिस्सा देंगे.फिर गुप्तेश्वर पांडेय पूछते हैं- आप बेइमानी करेंगी, इस पर मां का जवाब होता है- अरे नहीं बेटा, हम बेइमानी नहीं करेंगे. ये संवाद भोजपुरी में हो रही है. इस वीडियो में आपको मां का प्यार महसूस होगा.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व डीजीपी की मां अपने बेटे के साथ बहुत ही प्यार के साथ संवाद कर रही हैं. वीडियो को ख़ुद गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है.ये बहुत ही इमोशनल वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. ये वीडियो  1 मिनट 14 सेकंड का है, जिसे 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो को 36 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. 

इस वीडियो के साथ पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जानकारी भी साझा की है. उन्होंने लिखा है- माँ के साथ जब हम तीनों भाई अलग अलग बैठते हैं तो अपने अपने तरह से आनंद लेते हैं ।जो सुविज्ञ ,संस्कारी और श्रध्दालु सज्जन भोजपुरी भाषा समझते हैं ,वे ही माँ के साथ मेरे संवाद का आनंद ले सकते हैं. आपको लगभग 90 साल की आयु वाली मेरी माँ की आवाज़ की टनक सुनकर आश्चर्य भी होगा. दुनिया की सारी माताओं को मेरा सादर प्रणाम.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk: करबला में ISIS के 22 आतंकी हुए गिरफ्तार, अरबईन वॉक पर करने वाले थे हमला | Imam Hussein