लंदन में खाली मेट्रो के अंदर इंडियंस ने किया ऐसा काम, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO

London Metro Dance Video: हाल ही में सामने आए इस मजेदार वीडियो में कुछ भारतियों को पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते देखा जा रहा है. तेजी से वायरल होता यह वीडियो लंदन की एक खाली मेट्रो लाइन का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लंदन मेट्रो लाइन में भांगड़ा करते दिखे भारतीय, धड़ल्ले से वायरल हो रहा VIDEO

Indians Dance To Punjabi Song In London Metro: पिछले कुछ समय से मेट्रो (viral metro videos) से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कभी कोई मेंट्रो के अंदर गाना गाता नजर आता है, तो कभी कोई अजीबोगरीब कारनामा करते दिखाई पड़ रहा है. हाल ही में मेट्रो से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें कुछ भारतियों को पंजाबी गाने (Punjabi song) पर भांगड़ा (dance video) करते देखा जा रहा है. तेजी से वायरल होता यह वीडियो लंदन की एक खाली मेट्रो लाइन (empty London metro line) का बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में सामने आया यह वीडियो लंदन (London) का है, जिसमें कुछ भारतियों को लंदन के सबवे (vacant London subway) पर देखा जा सकता है, जो एकदम खाली दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में सभी मस्ती भरे अंदाज में पंजाबी गाने (dance on Punjabi song) पर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग खाली मेट्रो लाइन (dance in metro) में डांस करते मस्ती में थिरकते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में उनका जोशिला (desi men dance video) अंदाज देखते ही बन रहा है. इस वीडियो (Indians dancing in an empty London metro line) को देखकर यकीनन आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @UB1UB2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो (dance video) को लाइक कर चुके हैं. इस शानदार वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स लड़की के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो जुर्माना लगाने की बात कह रहे हैं. 
 

Advertisement

यह भी देखें- Kriti Sanon, Janhvi Kapoor, Ananya Panday और दूसरे सेलेब्स ने अवॉर्ड शो में की शिरकत

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?