दूल्हा नहीं डालने दे रहा था वरमाला, फिर दुल्हन ने चली चाल, स्टेज पर ही बैठ गई और फिर किया कुछ ऐसा - देखें Video

दुल्हन जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाने चलती है तो दूल्हा उसे परेशान करने लगता है, जिससे दुल्हन वरमाला न पहना पाए. दूल्हा बार-बार इधर-उधर भागता है. फिर परेशान होकर दुल्हन स्टेज पर ही बैठ जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दूल्हा नहीं डालने दे रहा था वरमाला, फिर दुल्हन ने चली चाल

सोशल मीडिया पर शादी में दूल्हा-दुल्हन की मजेदार हरकतों के वीडियो (Bride Groom Funny Video) अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी दुल्हन को आता है गुस्सा, तो कभी भड़क जाता है दूल्हा, ऐसे ही तमाम वीडियो आए दिन इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि वरमाला (Varmala) के दौरान दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ मज़ाक करने लगता है, दुल्हन वरमाला पहनाने चलती है तो दूल्हा इधर-उधर जाने लगता है. फिर दुल्हन ने अपना दिमाग लगाकर जो किया वो देखकर आप भी  दुल्हन की तारीफ करने लगेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर खड़े हैं. काफी मेहमान भी दिखाई दे रहे हैं. दुल्हन जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाने चलती है तो दूल्हा उसे परेशान करने लगता है, जिससे दुल्हन वरमाला न पहना पाए. दूल्हा बार-बार इधर-उधर भागता है. फिर परेशान होकर दुल्हन स्टेज पर ही बैठ जाती है और फिर दूल्हा भी उसके बगल बैठा जाता है. तभी मौका पाते ही दुल्हन अचानक उठती है और दूल्हे को वरमाला पहना देती है.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. हर कोई दुल्हन की तारीफ कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो को क्यूट बताया तो बहुत से लोगों ने कहा बहुत बढ़िया किया दुल्हन ने.

Advertisement

स्टेडियम में कुत्ते को सैर कराने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख तो पत्नी का अरुणाचल ट्रांसफर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar