दूल्हा अपनी ही बारात में कार में बैठकर बैंड वालों के लिए गा रहा था गाना, स्टाइल देख लोग बोले- लगता है भाई का ही बैंड है...

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बारात जा रही है और दूल्हा कार में बैठा हुआ है. दूल्हे के हाथ में माइक है और वो माइक लेकर कार में बैठे-बैठे ही गाना गा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हा अपनी ही बारात में कार में बैठकर बैंड वालों के लिए गा रहा था गाना

शादी के सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो की भरमार हो जाती है. वैसे तो इन दिनों शादी के वीडियो वायरल करने का एक ट्रेंड भी बन गया है. लोग शादी में जानबूझकर अजीबोगरीब और मजेदार हरकतें करतें हैं, और फिर वीडियो बनाकर उसे वायरल करते हैं. कभी दुल्हन स्टेज पर बैठकर बंदूक चलाती है तो कभी दूल्हा अजीबोगरीब डांस करता है. अब इसी लिस्ट में एक और वीडियो शामिल हो गया है. जिसमें दूल्हे ने अपनी बारात में ऐसा कुछ किया, जो देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बारात जा रही है और दूल्हा कार में बैठा हुआ है. दूल्हे के हाथ में माइक है और वो माइक लेकर कार में बैठे-बैठे ही गाना गा रहा है. दूल्हा बड़ी स्टाइल में सरकी जो सर से वो धीरे-धीरे...गा रहा है और बाराती मस्ती में डांस कर रहे हैं. दूल्हे के गाने के स्टाइल को देखकर साफ पता लग रहा है कि दूल्हा पहली बार ऐसे गाना नहीं गा रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kalyug_hun नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग दूल्हे के मज़े ले रहे हैं, तो कुछ दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऑर्क्रेस्ट्रा वालों की भी शादी होती है. दूसरे ने लिखा- भाई का खुद का बैंड है क्या. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ने बैंड के पैसे बचा लिए.

ये Video भी देखें:

सिटी सेंटर: पुस्तकालय....हाईटेक सुविधाओं से लैस, मुंबई में डिजिटल बस स्टॉप की शुरुआत

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi: Kashi का नाम, कौन कर रहा बदनाम? | BMC Election Results 2026