शादी में दूल्हे ने किया स्टेज तोड़ डांस, दुल्हन भी झूम-झूम कर नाची, धांसू डांस देख लोग बोले- 36 के 36 गुण मिल रहे हैं

आखिर अपनी ही शादी में कोई ऐसा गजब का डांस कैसे कर सकता है. देखने वालों ने तो यहां तक कह दिया कि, ये दूल्हा है या ऑर्केस्ट्रा वाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हा का डांस देख हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे लोग

शादियों में आजकल दूल्हा-दुल्हन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और अपने सारे अरमान पूरे कर लेते हैं, तभी तो अपने डांस का सारा कीड़ा भी कुछ लोग अपनी ही शादी में निकाल लेते हैं. शादी में उटपटांग डांस करते दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख आपको भी झटका लगेगा. आखिर अपनी ही शादी में कोई ऐसा गजब का डांस कैसे कर सकता है. देखने वालों ने तो यहां तक कह दिया कि ये दूल्हा है या ऑर्केस्ट्रा वाला.

कूद-कूद कर स्टेज पर दूल्हे ने मचाया धमाल

इंस्टाग्राम पर piyushwalia1 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में सबसे पहले दुल्हन स्टेज तक आने के पहले झूम-झूम कर नाचती दिख रही है, लेकिन असली मजा तो तब आता है जब कैमरा दूल्हे की ओर घूमता है. दूल्हा तो जैसे ये भूल ही चुका है कि उसकी खुद की ही शादी है. वह स्टेज पर उछल-कूद करने लगता है. एक बार तो ऐसा लगता है जैसे वह स्टेज को तोड़ ही डालेगा. सोशल मीडिया पर इस दूल्हे का डांस देख लोग अपना सिर पकड़ ले रहे है.

यहां देखें वीडियो

'लगता है लव मैरिज है'

वीडियो को 4.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं करीब डेढ़ लाख लोगों ने इस पर लाइक किया है. वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शादी नहीं हो रही आज कल तमाशा हो रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'सारे 36 के 36 गुण मिल रहे दोनों के.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये जिंदगी के आखिरी खुशी के पल हैं लगता है.' वहीं एक ने लिखा, 'लव मैरिज लग रही है.'

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान