शंकर महादेवन के साथ दूल्हे 'राजा' ने एक सांस में गाया डेढ़ मिनट का गाना, VIDEO ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे 'राजा' का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर मशहूर गायक शंकर महादेवन के साथ Breathless गाना गाते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी में दूल्हे ने शंकर महादेवन के साथ गाया Breathless, वीडियो हुआ वायरल

Shankar Mahadevan sings Breathless with groom: शादी फंक्शन (wedding function) में संगीत और गाने का अपना ही एक अलग मजा होता है, लेकिन अगर दूल्हा (groom singing) खुद दिग्गज गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने लगे, तो यह किसी सपने से कम नहीं लगेगा. ऐसा ही एक अविश्वसनीय नज़ारा हाल ही में एक शादी समारोह में देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. दरअसल, मशहूर गायक शंकर महादेवन ने स्टेज पर दूल्हे को बुलाया और शर्त रखी कि उसे उनके साथ 'Breathless' गाना होगा. बिना किसी झिझक के दूल्हे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और जो हुआ, वह देखने लायक था.

जब दूल्हे ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट (Shankar Mahadevan Groom Breathless Viral Video)

जैसे ही दोनों ने गाना शुरू किया, शादी में मौजूद मेहमानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पूरा माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. सबसे खास बात यह थी कि दूल्हे ने न केवल गाना गाया, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह से तालमेल भी बैठाया. यह किसी आम कराओके मोमेंट से कहीं ज्यादा था...यह एक प्रोफेशनल-लेवल परफॉर्मेंस जैसी अनुभूति दे रहा था. गाने के बाद खुद शंकर महादेवन भी दूल्हे की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कहा, "मुझे अपनी जिंदगी में कभी दूल्हा-दुल्हन के साथ ऐसा 'Breathless' गाने का मौका नहीं मिला." उनकी यह प्रतिक्रिया यह साबित करने के लिए काफी थी कि दूल्हे ने वाकई कमाल कर दिया. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा धमाल (viral wedding video)

यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वायरल करने लगे. लोग दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स से दंग रह गए. एक यूजर ने लिखा, "यह तो अविश्वसनीय है. दूल्हा न सिर्फ गा रहा है, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है." दूसरे यूजर ने लिखा, "शंकर महादेवन खुद दूल्हे के साथ शादी में 'Breathless' गा रहे हैं. यह अब तक का सबसे शानदार मोमेंट है."  

Advertisement

'Breathless' गाने का इतिहास (groom sings Breathless)

गौरतलब है कि 'Breathless' साल 1998 में शंकर महादेवन के इंडी-पॉप एल्बम का हिस्सा था, जिसके बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे थे. इस गाने की खासियत यह थी कि इसमें बिना किसी ब्रेक के लगातार गाने का प्रभाव दिया गया था, जो अपने समय में म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रयोग था. इस गाने ने भारतीय संगीत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अब इस दूल्हे ने भी अपनी शादी में इस गाने के जरिए एक नया इतिहास रच दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई