लड़की की आवाज में माधुरी दीक्षित का गाना गाकर दूल्हे 'राजा' ने लूट ली महफिल,'मैं गुड़ की डली' गाने पर झूम उठे बाराती

वीडियो में दूल्हे 'राजा' ऐसा समा बांध रहे हैं, जिसे देखकर बाराती मस्ती से झूम उठे. वीडियो में दूल्हे 'मियां' का यह अंदाज वाकई कातिलाना है, जो इन दिनों इंटरनेट पर पब्लिक को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 14 mins

Groom Singing Viral Video: शादी-फंक्शन में जब तक गाना-बजाने का तड़का न लगे, तब तक महफिल की रौनक फीकी ही लगती है. इस दौरान डांस, मस्ती, ड्रामा के साथ-साथ लड़ाई-झगड़ा भी चरम पर है, जो देखने को मिल ही जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें दूल्हे 'मियां' बारात में खुद ही अपने सुरों (dulhe ka singing video) से जमकर महफिल लूट रहे हैं. वीडियो (shaadi ka video) में दूल्हे 'राजा' ऐसा समा बांध रहे हैं, जिसे देखकर बाराती मस्ती से झूम उठे. वीडियो में दूल्हे 'राजा' (Dulhe Ka Video) का यह अंदाज वाकई कातिलाना है, जो इन दिनों इंटरनेट पर पब्लिक को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram reel video) पर इस वीडियो को @sarif_video नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सभी लोग दूल्हे को घेरकर खड़े हुए हैं. इस दौरान दूल्हे (groom) के हाथ में माइक देखा जा सकता है, जिसमें वह लड़की के आवाज में माधुरी दीक्षित का गाना (Madhuri Dixit song) 'तू मुंगडा, मुंगडा मैं गुड़ की डली' (Tu Mungada Mungada Main Gur Ki Dali) गाते हुए, वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लेता है. इस बीच दूल्हे (groom viral video) के बगल में खड़े 'चचा' उसके टैलेंट से बहद इंप्रेस नजर आते हैं.

Advertisement

3 अगस्त को शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो कैप्शन में लिखा है, 'मेरा देश बदल रहा है.' इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट (dulhe ne ladki ki awaaz mein gaya gaana) जाएगी. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर के मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है दुल्हन भाग गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई तेरे शादी में ये करना पड़ेगा.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: Beirut में इज़रायल की सेना को मिली हिज़्बुल्लाह की सुरंग में क्या क्या थे इंतज़ाम