Sehere Main Aag lagne Ka Video: शादी का दिन सभी के लिए ही बेहद खास होता है, खासकर दूल्हा-दुल्हन के लिए. एक शादी में भी सब कुछ बढ़िया ही चल रहा था....नाते-रिश्तेदार सभी खुश थे, फोटोग्राफर दूल्हा-दुल्हन की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें ले रहे थे और हर कोई शादी के समारोह का आनंद ले रहा था, लेकिन तभी अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि सबकी खुशी पर पानी फिर गया और माहौल कुछ देर के लिए सन्नाटे में बदल गया. इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
गजब:- मंडप में बैठे दूल्हे की ये हरकत हुई वायरल, लोगों ने कहा- शादी तो होती रहेगी...
शादी के दौरान दूल्हे के सेहरे से उठने लगा धुआं
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी की रस्में पूरी हो रही थीं, तभी अचानक दूल्हे के सेहरे से धुआं उठने लगता है. शुरुआत में लोग सोच रहे थे कि यह कोई वेडिंग ट्रेंड हो सकता है, क्योंकि अक्सर शादी के दिनों में कुछ नया ट्राई किया जाता है, लेकिन जैसे ही धुआं बढ़ने लगा और आग की लपटें नजर आईं, तो हर कोई घबराने लगा. कुछ ही सेकंड्स में दूल्हे के सेहरे में आग लग गई और तुरंत अफरा-तफरी मच गई.
यहां देखें वीडियो
गजब: शर्मा जी का लड़का..वर्मा जी की लड़की के शादी कार्ड ने मचाई खलबली
वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं, जिनके स्वागत में अनार जलाएं जाते हैं, तभी अचानक से दूल्हे के सेहरे से धुंआ निकलने लगता है और फिर आग जलने लगती है. सब फोटो खींचने में व्यस्त होते हैं कि दौड़ता हुआ फोटोग्राफर आता है और दूल्हे के सिर से सेहरा निकाल देता है. राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं. हालांकि, दूल्हे का सेहरा जलकर खाक हो गया. कई लोग इस घटना को देखकर हैरान हैं और शादी में सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दे रहे हैं.
गजब: मरने के बाद भी मां ने पूरा किया बेटी की शादी में मौजूद रहने का अपना प्रॉमिस
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @didwana_rj37__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, दूल्हे के सिर पर आग लग गई. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दूल्हा शादी में इतना बिजी था कि खुद पर आई मुसीबत का भी पता नहीं चला. दूसरे यूजर ने लिखा, पहली बार कैमरामैन ने मदद की. तीसरे यूजर ने लिखा, बाकी लोगों को लग रहा होगा नया ट्रेंड है.
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी