'ये लो तुम्हारे काम आएगा' कह कर दोस्तों ने दूल्हे के हाथ में दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर दुल्हन हुई शर्म से पानी-पानी!

Hilarious Gift For Groom: हाल ही में वायरल हुआ शादी का ये वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में दोस्तों की टोली दूल्हे के हाथ में एक अजीबोगरीब गिफ्ट थमाकर कहते हैं 'ले ले काम आएगा.' दोस्तों के मुंह से यह सुनकर दुल्हन से ज्यादा दुल्हे का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. वीडियो में देखेंगे आगे क्या हुआ?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुल्हन के सामने दोस्तों ने दूल्हे को दिया अजीबोगरीब गिफ्ट, कहा 'ये लो तुम्हारे काम आएगा'

Unique Gift For Groom On Wedding: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी समारोह से जुड़े वीडियोज खूब देखे और शेयर किए जाते हैं. शादी फंक्शन में कभी दूल्हा दुल्हन की धमाकेदार एंट्री लोगों का दिल जीत लेती है, तो कभी बारात में दोस्तों का नागिन डांस लोगों के होश उड़ा देता है. ऐसा ही शादी से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपका भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा. वीडियो में दोस्तों की टोली दुल्हन के सामने दूल्हे के हाथ में एक ऐसा गिफ्ट थमा देते हैं, जिसे देखने से पहले ही दुल्हन से ज्यादा दुल्हे का चेहरा शर्म से लाल होता नजर आता है.

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब चटकारे ले रहे हैं. वीडियो में शादी के दौरान स्टेज पर दूल्हे के दोस्तों ने उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दे दिया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग खूब ठहाका लगाकर हंस पड़े. वहीं गिफ्ट देखने के बाद दुल्हन भी शर्माते हुए खिलखिला उठी. दरअसल, वीडियो में दूल्हे के दोस्त उसके पास आते हैं और उनमें से एक अपनी बंद मुट्ठी में कुछ लेकर उसकी तरफ उसे देने के लिए आगे बढ़ता है. इस दौरान सबसे पहले एक दोस्त दूल्हे से कहता है कि, यह गिफ्ट ले लो क्योंकि वह उसके काम की चीज है. दोस्त के मुंह से ऐसा सुनते ही दूल्हा-दुल्हन हक्के-बक्के रह जाते हैं. 

 यहां देखें वीडियो

वीडियो में दूल्हा दोस्तों से पूछता नजर आता है कि, 'ये क्या है'? तभी दोस्तों की तरफ से जवाब मिलता है 'ले ले काम आएगा.' दोस्तों के मुंह से ऐसी बात सुनकर दुल्हे के चेहरे से रंग उड़ जाता है. दूल्हा यह सोच ही रहा होता है कि, कुछ तो गड़बड़ है, कि तभी दूल्हे अपने हाथ में रखे गिफ्ट को देखता है, इस बीच पीछे से आवाज आती है 'डिस्प्रिन है', जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो videonation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी खूब चुटकियां ले रहे है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Constitutional Club Elections: अमित शाह, सोनिया गांधी ने किसे दिया वोट? राजीव रूडी vs संजीव बालियान