दुल्हन के सामने स्टेज पर दूल्हे का रोमांटिक डांस देख हैरान रह गए लोग, बोले- शर्म आने में इतना टाइम क्यों लग रहा है

शादी की स्टेज पर इस दूल्हे ने अपने डांस से अपनी दुल्हन का दिल खुश कर दिया है. आप देखें यह खूबसूरत वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे का डांस देख छूटी हंसी, देखें वायरल Video

शादी में मेहमानों की सबसे ज्यादा नजर दूल्हा और दुल्हन पर होती है. वेडिंग कपल के लिए यह पल बेहद खास होता है और इस दिन को वो यादगार बनाने के लिए कुछ खास भी करना नहीं भूलते हैं. इसमें चाहे दुल्हन की डांस एंट्री हो या फिर दूल्हे राजा का अपनी दुल्हन के सामने डांस. दूल्हा और दुल्हन दोनों ही चाहते हैं कि उनकी शादी यादगार हो, लेकिन कई मर्तबा कई वेडिंग कपल के लिए यह एक्सपीरियंस तब उल्टा पड़ जाता है, जब वह सोशल मीडिया पर अपनी परफॉर्मेंस के चलते ट्रोल होने लगते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने नाच रहा है और ट्रोल हो रहा है.

दूल्हे का दुल्हन के सामने डांस (Groom Dance Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि ब्लैक रंग का बंद गले का कोट-पैंट पहने और सिर पर पगड़ी सजाए वेडिंग स्टेज पर यह दूल्हा कैसे अपनी दुल्हन को अपने डांस से इंप्रेस कर रहा है. दूल्हा विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके के सॉन्ग 'तेरे वास्ते फलक' पर डांस कर रहा है. दुल्हन अपने दूल्हे राजा का डांस देख खूब खुश हो रही है. दूल्हे ने पूरी कोशिश की है कि उसकी यह परफॉर्मेंस उसके पार्टनर को पसंद आए, लेकिन सोशल मीडिया पर खाली पड़े लोगों ने बेचारे को कहीं का नहीं छोड़ा.

देखें Video:
 

लोगों के आ रहे मिक्स रिएक्शन (Wedding Viral Video)

दूल्हे के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई डांस नहीं आ रहा, शर्म तो आ रही होगी रुक जा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भाई इतना कॉन्फिडेंस मुझे भी चाहिए'. तीसरा लिखता है, 'मुझे लगता है दोनों अपनी शादी को अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'जब यह दोनों खुश हैं, तो तुम्हारे पेट में क्या दर्द हो रहा है'. कुल मिलाकर ज्यादा यूजर्स ने इस कपल को सपोर्ट किया और ट्रोल करने वालों का मुंह बंद किया है. 

ये भी पढ़ें: टेंट में चल रही थी दावत, बारिश ने बिगाड़ा खेल, फिर किया ऐसा जुगाड़, लोग बोले- ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए

ये Video भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Trump की Diet Coke और Junk Food की लत पर Health Secretary का बयान - ये कैसे जिंदा हैं अब तक?
Topics mentioned in this article