दूल्हे ने अपनी ही शादी में बजाया बैंड, देखती रह गई दुल्हन, IPS बोला- 'आत्मनिर्भर दूल्हा' - देखे Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी (Wedding) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. दूल्हा अपनी ही शादी में बैंड बजाता (Groom Played The Band At His Own Wedding) नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दूल्हे ने अपनी ही शादी में बजाया बैंड, देखती रह गई दुल्हन, IPS ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी (Wedding) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. दूल्हा अपनी ही शादी में बैंड बजाता (Groom Played The Band At His Own Wedding) नजर आया. शादी के जोड़े में जिस तरह वो बैंड बजा रहा था, वो देखने लायक था. पीछे दुल्हन भी उसको देखती रह गई. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को शेयर किया है और मजेदार रिएक्शन दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन बाहर खड़े हैं. दूल्हे ने बैंड टांगा हुआ रहा है और वो स्टिक से बजाता दिख रहा है. उनके पास ही स्पीकर लगा है, जिसमें म्यूजिक चल रहा है. बता दें, कोरोनवायरस के चलते कम लोगों में शादी करने की अपील की गई है. इसी बीच यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आत्मनिर्भर दूल्हा.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 12 मई की सुबह शेयर किया है. वीडियो के सैकड़ों व्यूज हो चुके हैं और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
 

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India