भारत में शादियों का अपना अलग ही मजा है. गर्मी और सर्दी दो सीजन में देश में शादियां होती है और वेडिंग सीजन किसी त्योहार से कम नहीं होते हैं. हल्दी-मेहंदी से संगीत सेरेमनी और फिर रिश्तेदार-यार-दोस्तों से भरी बारात का नजारा ही अलग होता है. दूल्हा बग्गी पर राजा की तरह बैठा होता है और उसके बाराती जमकर जश्न मनाते हैं. यह बहुत कम देखा जाता है कि दूल्हा अपनी ही बारात में नाचता हो. बारात में दूल्हे को एक सिंसियर इंसान की तरह दिखना पड़ता है, लेकिन यह क्या.. इस दूल्हे ने तो सारी हदें ही पार कर दी. भाई साहब लाइफ में दूल्हे का खुद की बारात में ऐसा डांस नहीं देखा होगा. दूल्हे के खुद की शादी में डांस करने का यह वीडियो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा.
दूल्हे का ताबड़तोड़ डांस (Groom Dance Video Viral)
लाइट से जगमगाती शाही बग्गी पर सवार इस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह दूल्हा अपनी ही शादी में मस्त मगन होकर नाच रहा है. जबकि शादी में दूल्हे को इतना नाचने के लिए मना किया जाता है. यह मनमौजी दूल्हा पहले तो बग्गी पर ही मटकता है और फिर नीचे उतकर बारातियों के साथ नागिन डांस भी करता है. डीजे पर जब पुराने डिस्को गाने बजे, तो भी इसने अपने डांस से मजा बांध दिया. अब यह दूल्हे राजा सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है. लोग इसके मस्त अंदाज के दीवाने हो गए हैं और इस वायरल वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो पर लाइक 1 लाख तक पहुंच गए हैं.
देखें Video:
लोगों ने कहा मजा आ गया (Groom Dance Video Viral)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है दूल्हे को दहेज में फॉर्च्यूनर मिली है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'पहली बार किसी दूल्हे को इतना खुश देखा है, भगवान आप दोनों की जोड़ी बनाए रखें'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'लव मैरिज की खुशी'. चौथा यूजर लिखता है, 'भाई आज नाच लेता हूं, नहीं तो फिर बीवी पाबंदी लगा देगी'. एक और लिखता है, 'जब पसंदीदा औरत से शादी हो जाए'. लोग इस डांसिंग दूल्हे राजा के डांस पर ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने लिखा है, वाह भाई मजा आ गया'.
ये भी पढ़ें: एलियन के संपर्क से दुनिया के खात्मे तक, क्या 2025 में सच होंगी बाबा वेंगा की ये 3 बड़ी भविष्यवाणी? यहां पढ़ें
ये Video भी देखें: