VIDEO: दूल्हा जब बना सुपरहीरो, फरारी नहीं...बैटमैन की कार में निकली बारात

Batman car barat: शादी के इस वीडियो में दूल्हा एक खास मॉडिफाई की गई स्टाइलिश और महंगी कार में (जो हूबहू बैटमैन की Batmobile जैसी दिखती है) सवार नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dulha dance video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बारात का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहा, लेकिन इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है. इस बार न तो घोड़ी है, न ही कोई लग्ज़री लिमोज़िन, बल्कि दूल्हा निकला है एक खास स्टाइलिश और महंगी कार में, जो हूबहू बैटमैन की Batmobile जैसी दिखती है.

शादी में बैटमैन कार (groom in modified car)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा पारंपरिक शादी के जोड़े में तैयार होकर कार की छत पर बैठा है और मस्ती में डांस कर रहा है. उसके साथ-साथ बारात में शामिल रिश्तेदार और दोस्त भी धूम-धड़ाके से झूमते नजर आ रहे हैं. इस नज़ारे को देखकर हर किसी की नज़रे थम गईं और कैमरे दूल्हे की ओर घूम गए. दूल्हे का नाम फेनिल बताया जा रहा है, जिसने अपने इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए न सिर्फ खास कार का इंतज़ाम किया, बल्कि अपनी एंट्री को भी बॉलीवुड के सुपरहीरो अंदाज़ में पेश किया, जिस गाड़ी में दूल्हे 'राजा' बैठे हुए हैं, वह एक कस्टमाइज़ड ब्लैक कार है, जो आम कारों से अलग और बेहद महंगी दिखती है. कार का डिज़ाइन लोगों को 'डार्क नाइट' की याद दिला रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वायरल बारात वीडियो (viral wedding entry)

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही दूल्हा कार में बैठकर आता है, पीछे बारात में ढोल-नगाड़ों की धुन पर उसके रिश्तेदार और दोस्त जमकर थिरकते हैं. पूरी बारात का माहौल इतना रंगीन और अनोखा था कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इस अनोखी बारात की जमकर तारीफ कर रहे हैं और दूल्हे की स्टाइलिश एंट्री को 'गोल्डन मूमेंट' बता रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Kargil Vijay Diwas: Indian Air Force ने वीडियो जारी कर कारगिल के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि