फेरों से पहले दुल्हन ने स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, देखकर गुस्से से तिलमिला उठा दूल्हा

Wedding Viral Video: वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में फेरों से पहले दुल्हन स्टेज पर ऐसी हरकत कर देती है, जिसे देखने के बाद दुल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bride Dance On Varmala: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़ा एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की हरकत देखकर दुल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन मारे खुशी के स्टेज पर ही डांस करने लग जाती है और दूल्हा हैरत से बस उसको एक टक देखता ही रह जाता है. इस बीच दूल्हे के दोस्त नीचे से हुटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, बावजूद इसके दुल्हन रुकने का नाम नहीं लेती और डांस जारी रखती है. यह सब देखकर दूल्हा भड़क जाता है और फिर क्या होता है, वो आप इस वीडियो में ही देख लीजिए.

गजब:-  शादी में स्वागत के लिए जल रहे थे अनार, तभी दूल्हे के सिर में लग गई आग और फिर...

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:-  शादी में दुल्हन को रोता देख फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, लोग बोले- बस जीजा जी बस

रील वाली दुल्हन (Reel Wali Dulhan Ka Video)

इस मजेदार वीडियो में दुल्हन का डांसिंग टैलेंट देखने के बाद दूल्हे राजा का रिएक्शन देखने लायक होता है. वीडियो की शुरुआत में वरमाला के दौरान स्टेज पर दुल्हन बिंदास होकर डांस करती नजर आती है. दु्ल्हन को यूं डांस करते देखकर दूल्हे के दोस्त भी जमकर हुटिंग करने लगते हैं. पहले तो दूल्हा सोचता है कि दुल्हन खुशी में ऐसा कर के थोड़ी देर बाद खुद से रुक जाएगी, लेकिन जब दुल्हन रुकने का नाम नहीं लेती, तो दूल्हे राजा गुस्से से लाल-पीले हो जाते हैं. वीडियो में दिखाई देती यह दिलचस्प स्थिति सोशल मीडिया पर एक मजेदार और चौंकाने वाली चर्चा का विषय बन चुकी है.

Advertisement

गजब:-  मंडप में बैठे दूल्हे की ये हरकत हुई वायरल, लोगों ने कहा- शादी तो होती रहेगी...

स्टेज पर होने वाली बीवी को डांस करता देख भड़का दूल्हा (Bride Dance Varmala Stage)

यह वीडियो इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोग दुल्हन के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग दूल्हे की नाराजगी पर भी सवाल उठा रहे हैं. X पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जयमाला स्टेज पर दुल्हन का ऐसा डांस देखकर दूल्हा गुस्से से लाल हो गया.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दुल्हन को तो छोड़ दो दूल्हा भी पीकर टुन्न लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, रील वाली मैडम से शादी करोगे तो यही होगा. तीसरे यूजर ने लिखा, हद है, अब तो शादी का भी मजाक बन गया है.

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
TMC के बाद समाजवादी पार्टी ने भी Congress से क्यों किया किनारा? क्या कांग्रेस पड़ जाएगी अलग-थलग?