पति-पत्नी से भी ज्यादा पॉपुलर और प्यारा रिश्ता है जीजा-साली का. जब जीजा-साली एक साथ होते हैं, तो पत्नी को चिढ़ होने लगती है. जीजा-साली के मजाक और उनकी अठखेलियां तो बहुत पॉपुलर हैं. शादियों में कभी जीजा के जूते चुराकर नेग मांगना तो कभी वेडिंग फूड में नमक-मिर्च डालकर उन्हें सताना सालियों का मुख्य एजेंडा होता है. शादी के बाद भी जीजा-साली की ये केमिस्ट्री बढ़ती ही जाती है. लेकिन इस बार दांव जरा उल्टा पड़ गया है. दरअसल, जीजाजी ने वेडिंग स्टेज पर अपनी साली को तोहफे में कुछ ऐसी चीज दी, जिसे देखने के बाद साली साहिबा की चीख निकल गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जीजाजी के गिफ्ट ने किया धमाका (Jija Ji Gift Viral Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि नीले सूट-बूट में दू्ल्हे राजा अपनी साली के लिए गिफ्ट खोलते दिख रहे हैं और उनके सामने खड़ी साली साहिबा के मन में लड्डू फूट रहे हैं कि जीजा जी से उसे उपहार मिल रहा है. जैसे-जैसे गिफ्ट का रैपर खुल रहा है, वैसे-वैसे साली की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. जीजा जी जैसे ही गिफ्ट का पूरा रैपर खोलते है, उसमे से एक मेंढक फुदक कर निकलता और सीधा जाता है साली के ऊपर. यह देख साली की इतनी जोर की चीख निकलती है कि मानो तूफान आ गया हो. अब इस वीडियो पर लोगों के क्या कमेंट्स आ रहे हैं आइए पढ़ते हैं.
देखें Video:
लोगों ने ली साली समाज की चुटकी (Jija Sali Viral Video)
इस वीडियो पर एक ने लिखा है, 'साली समाज में डर का माहौल है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'दूल्हा, मुझे शक था गिफ्ट खोलने से पहले जब दोस्त गायब थे'. तीसरा यूजर लिखता है, हमारे यहां इतने में दूल्हा पिट जाता है'. चौथा लिखता है, 'अगले आदेश तक शादी कैंसिल'. पांचवां लिखता है, पूरे मर्द समाज में खुशी का माहौल'. एक और लिखता है, जीजा जी रॉक्ड और साली शॉक्ड'. अब लोग जीजा-साली के इस मजेदार वीडियो पर ऐसे ही फनी कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर 63 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह तक, शख्स ने 21 सिंगर्स की आवाज़ में गाया शंकर महादेवन का Breathless सॉन्ग