दूल्हे के पापा ने अपने डांस से किया सबको हैरान, 'बद्तमीज़ दिल' पर मचाया ऐसा धमाल, लोग बोले- इनके आगे रणबीर कपूर भी फेल

Groom Father Dance Video: इंस्टाग्राम यूजर @sarthak_aastha द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में आप एक शख्स को बदतमीज दिल गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हे के पापा ने अपने डांस से किया सबको हैरान

Groom Father Dance Video: भारतीय शादियों (Indian Weddings) को भव्य और मजेदार माना जाता है. ऐसे कई कार्य हैं और बीच-बीच में ऐसे कई पल हैं जो लोगों को खुश करते हैं. हालांकि, इन सभी चीजों में शादी का डांस (Wedding Dance) सबसे बढ़िया एंटरटेनमेंट है, जिसे लोग देखना पसंद करते हैं. और इंटरनेट को धन्यवाद, जहां हमें शादी के कई मज़ेदार डांस देखने को मिलते हैं. ठीक वैसे ही जैसे एक पिता का अपने बेटे की शादी में स्टेज पर आग लगाते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है,

इंस्टाग्राम यूजर @sarthak_aastha द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में आप एक शख्स को बदतमीज दिल (Badtameez Dil) गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. वीडियो की शुरुआत रणबीर कपूर के फेमस डायलॉग से होती है और फिर म्यूजिक शुरू होता है. जैसे ही शख्स डांस शुरू करता है, उसके आसपास के लोग खुशी से शोर मचाने लगते हैं. वीडियो पर दिए गए टेक्स्ट के मुताबिक, डांस कर रहे ये शख्स दूल्हे के पिता हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 31 दिसंबर को शेयर किया गया था. अपलोड होने के बाद से इसे 91 हजार बार लाइक किया जा चुका है और कई कमेंट्स किए जा चुके हैं.

इंस्टाग्राम कमेंट में एक शख्स ने कहा, "इंस्टा पर बेस्ट रीलों में से एक." दूसरे ने कहा, "बहुत प्यारा, अद्भुत पिता का अद्भुत डांस." तीसरे ने कहा, "मुझे यह बहुत अच्छा लगा !! इतना आकर्षक वीडियो." बहुत से लोगों ने दिल और स्माइली इमोजी का इस्तेमाल करते हुए प्रतिक्रिया दी.

Featured Video Of The Day
Russia से War के बीच Ukraine ने किया बड़ा गेम । मुश्किल में यूरोप के कई देश