स्टेज पर हर तरह से की कोशिश, फिर भी सही ढंग से गुलाब नहीं दे पाया दूल्हा, दुल्हन का मूड हुआ ऑफ, देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है और जमकर दूल्हे का लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्टेज पर हर तरह से कर ली कोशिश, फिर भी सही ढंग से गुलाब नहीं दे पाया दूल्हा

शादी के सीजन के दौरान दूल्हा-दुल्हन के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. कभी दुल्हन की एंट्री का डांस वायरल होता है तो कभी बारात में दूल्हे के डांस का वीडियो. इतना ही नहीं, आजकल तो दूल्हे की एंट्री भी डांस के साथ होती है. इसके अलावा शादी की रस्मों के दौरान और जयमाल के वक्त स्टेज पर होने वाली बहुत सी मज़ेदार हरकतों के भी वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है और जमकर दूल्हे का लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि जयमाल के बाद दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और दूल्हे के दोस्त भी उसके अगल-बगल खड़े हैं. दूल्हे के हाथ में गुलाब है, जिसे वो दुल्हन को देने वाला है, लेकिन इस दौरान दूल्हा काफी नर्वस लग रहा है और उसके दोस्त उसे गुलाब देने का सही तरीका बता रहे हैं. बगल में खड़ा दूल्हे का दोस्त खुद बैठकर दूल्हे को बताता है कि कैसे घुटने पर बैठकर लड़की को गुलाब दिया जाता है. फिर दूल्हा भी देखकर वही पोज़ ट्राई करता है, वो काफी कोशिश करता है लेकिन किसी भी तरह से उसे सही तरीका समझ नहीं आता. आखिर में दूल्हा ऐसे ही दुल्हन को हाथ में गुलाब पकड़ा देते है. इस दौरान वहां मौजूद सभी मेहमान दूल्हे की हरकतों को देख हंसने लगते हैं और दुल्हन का मूड भी बुरी तरह से खराब हो जाता है. फिर दोनों स्टेज पर जाकर बैठ जाते हैं.

देखें Video:

अब दूल्हा-दुल्हन का यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब मज़े ले रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vicky_kumar_8908 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 98 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लड़का बहुत मासूम है. दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारा 7 जन्मों का सिंगल लग रहा है. तीसरे ने लिखा- क्या दूल्हा बनेगा रे तू. चौथे यूजर ने लिखा- लड़की का तो मूड ही ऑफ हो गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के यात्री ने शेयर की भीड़ से खचाखच भरे हौज खास स्टेशन की तस्वीर, वायरल फोटो पर यूजर्स बोले- ये तो एक झलक है

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections Dates BREAKING: 6 October के बाद तारीखों का एलान? EC के पत्र में क्या?| Nitish Kumar
Topics mentioned in this article