फैंसी कमल के फूल के अंदर थे दूल्हा-दुल्हन और तभी लग गई आग, शादी में मची अफरा-तफरी

दूल्हा-दुल्हन की एंट्री कुछ इस अंदाज में हुई कि अचानक आग ही लग गई, जिसके बाद शादी के इस माहौल में अफरा-तफरी ही मच गई.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में हुआ हादसा, दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर लगी आग

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के करतब कर रहे हैं. अब शादियां सिंपल तरीके से नहीं हो रही है. दुल्हन की एंट्री से जयमाला और फिर कपल डांस तक सब बदल चुका है. शादियों में ज्यादा दिखावा करने के चलते लोग ट्रोल भी हो रहे हैं और पैसों की बर्बादी हो रही है वो अलग. कई मर्तबा तो शादियों में ऊटपटांग हरकतें भी भारी पड़ जाती है. कई शादियों में जानलेवा हादसे भी हुए हैं. अब हाल ही में वायरल इस वीडियो को देख ही देख लीजिए. इस वीडियो को देखने के बाद आप के जहन में एक ही सवाल आएगा कि यह सब करने की जरूरत ही क्या थी.

दूल्हे की एंट्री पर हादसा (Fire incident in Wedding)

शादी से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल दहल सकता है. दरअसल, दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को यादगार बनाने के लिए कपड़े का कमल बनाया गया था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन थे, लेकिन इस कमल के खिलने से पहले इसमें आग लग गई और कपल को बचाने के लिए पूरी जमात वहां पहुंच गई. सभी ने एक-एक कर इस कपड़े के कमल को खोला और फिर कपल को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि दूल्हा भी खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई है और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो इस हादसे पर हंस रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने किया जमकर ट्रोल ( Wedding Viral Video)

इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसे फालतू के ड्रामा करते क्यों हो'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'किस्मत बढ़िया है जो बच गया'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'लो भाई  हो गई शादी'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'और करो फ़ालतू के चोंचले'. अब लोग इस हरकत पर शादी करने वालो को ऐसे ही ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के भद्दे कमेंट्स से भरा पड़ा है. कइयों ने हिदायत दी है कि ऐसा करने से पहले सौ बार सोच लिया करें.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
UP Assembly Session: CM Yogi के 'विजन 2047' पर सदन में 24 घंटे Non Stop चर्चा, विपक्ष करेगा बवाल ?