दूल्हे ने अपनी हल्दी में किया ताबड़तोड़ डांस, भोजपुरी गाने पर दोस्तों के साथ ऐसे मटकाई कमर, देखकर झूम उठे लोग

Groom Dance on Haldi Ceremony: एक दूल्हे और उसके करीबी दोस्तों और परिवार के बीच ऐसा ही एक मनोरंजक और मनमोहक पल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हे ने अपनी हल्दी में किया ताबड़तोड़ डांस

Groom Dance on Haldi Ceremony: शादी में हर किसी को एक डांस परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार रहता है, न केवल शादीशुदा जोड़े के लिए बल्कि उनके परिवार और प्रियजनों के लिए भी रहता है और इतना ही नहीं, बीच-बीच में ऐसे कई फंक्शन और पल होते हैं जहां कोई डांस करता है और वीडियो बनाता है. इंटरनेट की बदौलत हमें ऐसे कई पल देखने को मिलते हैं. एक दूल्हे और उसके करीबी दोस्तों और परिवार के बीच ऐसा ही एक मनोरंजक और मनमोहक पल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर @shivamrajput_ana द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप दूल्हे को हल्दी की रस्म के बीच में डांस करते देख सकते हैं. वहां वे और उनके करीबी सदस्य पतली कमरिया मोर है है गाने पर डांस करके रील बना रहे हैं.

देखें Video:

ये वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. अपलोड होने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कई कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं, कई लोगों को वीडियो काफी मनोरंजक था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India