दुल्हन के इशारों पर नाचा दूल्हा, घुटने पर बैठकर गाने लगा 'मैं जोरू का गुलाम बन के रहूंगा' आंखें फाड़े देखते रह गए घरवाले

Groom Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का पॉपुलर सॉन्ग 'मैं जोरू का गुलाम बनके रहूंगा' पर दुल्हन के सामने घुटनों के बल बैठकर एक्सप्रेशन देते हुए डांस करने लगता है. इस दौरान वहां मौजदू दूल्हे की सालियां जीजा जी का धमाकेदार डांस देखकर खुशी से चिल्लाने लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Jija Saali Viral Video: शादी का सीजन हो या ना हो, लेकिन शादी से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर सदाबहार गीतों की तरह छाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दूल्हा, दुल्हन के सामने घुटनों पर बैठकर अपने प्यार को बयां करते हुए सुपरस्टार गोविंदा का गाना गाते नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद मेहमानों के साथ-साथ दूल्हे के घरवाले आंखें फाड़े बस देखते ही रह गए. इस दौरान इस खूबसूरत से रोमांटिक पल को दूल्हे की सालियों ने खूब इंजॉय किया. वीडियो देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.

वीडियो में दुल्हा किसी फिल्मी हीरो की तरह दुल्हन के सामने घुटनों के बल बैठकर बाहें फैलाए अपने प्यार को बयां करता दिखाई दे रहा है. वाकई वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है. यूं तो दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ ऐसा करने की कोशिश करते ही रहते हैं, जिससे समां बंध जाए और लोग खूब वाहवाही करें. ऐसा ही कुछ हाल ही वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे दुल्हन अपनी ब्राइडल एंट्री के लिए काफी उत्सुक रहती है. इसी तरह दूसरी ओर दूल्हा भी उसके आने का इंतजार कर रहा होता है. जैसे ही दुल्हन एंट्री लेकर स्टेज के करीब आती है, तभी दूल्हा उसका हाथ पकड़कर स्टेज तक लाता है और फिर सभी को इम्प्रेस करने के चक्कर में दूल्हा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का पॉपुलर सॉन्ग 'मैं जोरू का गुलाम बनके रहूंगा' पर घुटनों के बल बैठकर एक्सप्रेशन देते हुए डांस करने लगता है. इस दौरान वहां मौजूद दूल्हे की सालियां जीजा जी का धमाकेदार डांस देखकर खुशी से चीखने लगती हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो mr_krishna_here_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया, जिसे अब तक 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक लड़की ने लिखा, 'मुझे ही ऐसा ही हसबैंड चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत लकी लड़की है, लेकिन कहीं इस लड़के की वाट न लगा दे'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला