शादी में दूल्हे ने भोजपुरी गाने पर उछल-उछल कर किया ऐसा डांस, देखने वाले नहीं रोक पाए हंसी

दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने ‘लहरिया लूटा ए राजा’ पर इस दूल्हे 'राजा' का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुरी गाने पर डांस कर दूल्हे ने उड़ा दिया गर्दा

भोजपुरी गानों की धुन ही ऐसी होती है कि सुनकर किसी का भी थिरकने को मन कर जाए. ऐसे में एक दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया और अपनी ही शादी में वह कूद-कूद कर नाचने लगा. दूल्हे का स्टाइल और डांस स्टेप्स देख लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही. दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने ‘लहरिया लूटा ए राजा' पर इस दूल्हे राजा का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दूल्हे ने उड़ा दिया गर्दा

Krishna Thakre नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में मेरून कलर की शेरवानी पहने दूल्हा बारात के लिए जा रहा होता है, तभी उसके दोस्त यार भोजपुरी गाने लहरिया 'लूटा ए राजा' पर डांस शुरू कर देते हैं. पहले तो दूल्हा अपनी जगह पर खड़े-खड़े ही थिरकता है. पास खड़ी बहन दूल्हे को रोकती है, लेकिन फिर दोस्त आकर उसे खींच लेते हैं. इसके बाद तो दूल्हे राजा जो उछल-उछल कर डांस स्टेप्स दिखाते हैं उन्हें देखकर बाराती भी हंसे बिना नहीं रह पाते. अपने धुन में झूमते इस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स भी इस पर आए हैं. दूल्हा का ये बिंदास अंदाज देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे ब्रेक डांसर बता रहा है, तो कोई इसे ओवर एक्साइटेड. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लगता है शादी चढ़ गई है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ऐसी नौटंकी कौन करता है भाई'.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला