दूल्हे की भाभी ने ग्रे लहंगे में स्टेज पर किया जोरदार डांस, खूबसूरती देख फिदा हुए लोग, परफॉर्मेंस ने लूट ली महफिल

सोशल मीडिया पर यह नई-नवेली दुल्हन की जेठानी के डांस का यह वीडियो खूब गदर मचा रहा है. दूल्हे की भाभी का डांस और उसकी खूबसूरती देख लोग उसपर पर फिदा होते भी दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे की भाभी ने शादी में जमा दिया रंग, देखें वायरल Video

Groom Bhabhi Amazing Dance: शादी में अब डांस परफॉर्मेंस का चलन आम हो गया है. अब हर शादी में बहन, भाभी, ननद, देवर, चाचा, भाई आदि ग्रुप के साथ या सोलो डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. शादी से वायरल डांस के वीडियो लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. अब शादी से आया दूल्हे की भाभी के डांस का यह वीडियो आप देखते ही रह जाओगे. सोशल मीडिया पर यह नई-नवेली दुल्हन की जेठानी के डांस का यह वीडियो खूब गदर मचा रहा है. दूल्हे की भाभी का डांस और उसकी खूबसूरती देख लोग उसपर पर फिदा होते भी दिख रहे हैं.

दूल्हे की भाभी का जोरदार डांस (Groom's Bhabhi Viral Dance Video)

वीडियो में देख सकते हैं कि ग्रे रंग का खूबसूरत लहंगा पहने दूल्हे की भाभी कैसे स्टेज पर फिल्म 'वीरे द वेडिंग' के गाने 'कितनी तारीफा चाय दिया तेनु' पर बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेज रंग-बिरंगे फूलों से सजी हुई है और भाभी के डांस से स्टेज की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस वीडियो पर लिखा है, 'क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि यह दूल्हे की भाभी है? दूल्हे की भाभी के इस जोरदार डांस वाले वीडियो पर लोग कैसे और कितना प्यार लुटा रहे हैं आइए कमेंट बॉक्स में देखते हैं.

देखें Video:

भाभी के डांस पर लोगों के कमेंट्स (Groom Bhabhi Dance Viral)
भाभी के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'डांस तो बकवास हैं, लेकिन भाभी जी बहुत सुंदर हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बिना दुपट्टे के लहंगा अच्छा नहीं लग रहा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इसमें विश्वास करने वाली क्या बात है, भाभी ही तो है'. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, 'जिन्होंने दूल्हे की भाभी के डांस की खूब तारीफ की है'. इसमें एक ने लिखा है, 'भाभी और उनका डांस दोनों ही खूबसूरत'. दूसरा लिखता है, 'भाभी के डांस ने स्टेज की शोभा बढ़ा दी'. बता दें, इस वीडियो पर 70 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कई यूजर्स दूल्हे की भाभी के डांस के साथ-साथ उसकी खूबसूरती पर भी मर-मिटे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अपनी लंबी ठुड्डी के लिए मशहूर है ये यूट्यूबर, कमजोरी को बनाई ताकत, आज दुनियाभर में हैं इनके चाहने वाले

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: पहाड़ हों या मैदान...बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने चारों ओर मचाई तबाही | Ground Report
Topics mentioned in this article