दूल्हे ने अखियां गुलाब गाने पर स्टेज पर किया ऐसा जादुई डांस, परफॉर्मेंस ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले- पूरा फ्लोर हिला दिया

दूल्हे के डांस ने लोगों को इतान इंप्रेस किया कि वहां मौजूद लोग भी दूल्हे के साथ गाने पर झूम उठे और दिल खोलकर डांस की तारीफ भी की. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर दूल्हे को अपने डांस के लिए जमकर तारीफें मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे ने अखियां गुलाब गाने पर स्टेज पर किया जादुई डांस

Groom Dance Video: अखियां गुलाब गाने पर एक दूल्हे के शानदार डांस परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और उसका वीडियो अब तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो के स्टार, आकाश वसईकर ने जयपुर में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग में स्टेज पर अपने सहज और एनर्जेटिक स्टेप्स से सबको हैरान कर दिया. 

दूल्हे के डांस ने लोगों को इतना इंप्रेस किया कि वहां मौजूद लोग भी दूल्हे के साथ गाने पर झूम उठे और दिल खोलकर डांस की तारीफ भी की. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर दूल्हे को अपने डांस के लिए जमकर तारीफें मिल रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक प्रोफेशनल की तरह इसे तोड़ना - यह दूल्हा जानता है कि कैसे डांस करना है!" #GrooveMaster ने दिखाया कि आकाश ने एक सच्चे कलाकार की तरह स्टेज पर परफॉर्म किया.

देखें Video:

मशहूर हस्तियों और फैंस ने आकाश के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी, उनके परफॉर्मेंस को "सहज" बताया और उनके सहज आकर्षण की सराहना की. अखियां गुलाब म्यूजिकल ग्रुप मित्राज़ का एक गाना है और इसे शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में फिल्माया गया है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News
Topics mentioned in this article