ChatGPT ने पति को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, महिला ने AI के कहने पर मांग लिया तलाक

ChatGPT affair prediction: हाल ही में अपने पति के अफेयर की जानकारी पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT की मदद ली. इसके बाद उसने तलाक के लिए अर्जी दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ChatGPT की वजह से टूटा 10 साल पुराना रिश्ता, AI के कहने पर महिला ने पति को छोड़ दिया

Wife Filed For Divorce After Chatgpt Reveals Husbands Affair: हाल ही में ग्रीस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के कथित प्रेम संबंधों को उजागर करने के लिए कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है. बताया जा रहा है कि, ग्रीस की एक महिला ने अपने पति के अफेयर की जानकारी पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT की मदद ली. इसके बाद उसने तलाक के लिए अर्जी दे दी. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी (AI coffee reading) चर्चा में है.

कॉफी के कप की तस्वीरों से मांगा जवाब (ChatGPT coffee reading divorce)

दरअसल, AI की दुनिया में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां यूनान (Greece) की एक महिला ने ChatGPT की कहानी के आधार पर अपने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला पिछले दस साल से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां भी है. उसने पारंपरिक 'कॉफी रीडिंग' यानी 'तासोग्राफी' को डिजिटल रूप में अपनाने का फैसला किया. इसके लिए उसने अपने और अपने पति की 'कॉफी कप्स की तस्वीरें' ChatGPT को भेजीं, उम्मीद थी कि AI कोई भविष्यवाणी (AI and relationships gone wrong) करेगा, लेकिन जो जवाब आया, उसने महिला को झकझोर कर रख दिया. ChatGPT ने कथित रूप से बताया कि उसका पति किसी 'E' नाम की जवान महिला के साथ रिश्ते में है और यह रिश्ता उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है. AI ने महिला के अपने कप में भी 'विश्वासघात और पारिवारिक अस्थिरता' के संकेत बताए.

तलाक की अर्जी दाखिल की (Greek woman AI divorce story)

रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट के अनुसार, महिला को अपने पति के व्यवहार में कुछ समय से बदलाव महसूस हो रहा था. उसे शक हुआ कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध हो सकता है. अपने शक की पुष्टि के लिए उसने एक दिलचस्प तरीका अपनाया. ये तरीका टैसोग्राफी (coffee cup prediction divorce) कहलाता है जिसमें भविष्यवाणी करने के लिए कॉफी के ग्राउंड्स या चाय की पत्तियों को पढ़ने की प्राचीन कला है. महिला ने इस उत्तर को पूरी तरह सच मानते हुए पति को घर से निकाल दिया और बच्चों को भी तलाक की बात बता दी. सिर्फ तीन दिन बाद, उसने पति को 'कानूनी नोटिस' भिजवा दिया और किसी भी तरह की बात या सफाई से इंकार कर दिया.

Advertisement

पति को लगा चल रहा है मजाक (ChatGPT predicts infidelity)

पति ने एक स्थानीय टीवी शो में इस घटना को साझा करते हुए कहा, 'मैंने पहले इसे मज़ाक समझा, लेकिन उसने मुझे सच में घर छोड़ने (artificial intelligence breakup) को कहा और फिर वकील का फोन आया.' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी पहले भी 'ज्योतिष और रहस्यमय विश्वासों' में गहराई से डूबी रही हैं. 'कुछ साल पहले एक ज्योतिषी ने कहा था कि मैं नौकरी खो दूंगा और हम विदेश शिफ्ट होंगे. उसे सच समझने में उसे एक साल लग गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.'

Advertisement

तलाक के कागजात सौंपे (strange divorce case AI)

पति के वकील ने साफ कहा कि, AI की कॉफी रीडिंग अदालत में वैध सबूत नहीं मानी जा सकती. यह एक व्यक्तिगत ग़लतफहमी (ChatGPT mistrust incident) है, कोई कानूनी धोखाधड़ी नहीं.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल बेगुनाह हैं और उन्हें बदनाम किया जा रहा है. यह मामला दिखाता है कि जब AI का इस्तेमाल समझदारी से न हो, तो यह रिश्तों को भी तोड़ सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के Washim में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई | NDTV India