बंदर ने दिखाई चालाकी, खाते हुए करने लगा ऐसी हरकत, IPS बोला- ज्यादा लालच से हाथ आई चीज़ भी चली जाती है

एक लालची बंदर का वीडियो है, जो इतना लालची है कि ज्यादा खाने के चक्कर में वो जो हरकत करने लगता है, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बंदर ने दिखाई चालाकी, खाते हुए करने लगा ऐसी हरकत

ज्यादा लालच का फल बुरा ही होता है और लालच नहीं करनी चाहिए, ये बातें हम सभी बचपन से सुनते हैं और हमारे पैरेंट्स और टीचर हमें लालच न करने की हमेशा शिक्षा भी देते हैं. लेकिन, फिर भी इंसान हो या जानवर वो अपनी लालची प्रवृति को छोड़ ही नहीं पाता. फिर चाहे उसे ज्यादा खाना मिल जाए, ज्यादा पैसे मिल जाएं उसकी लालच कभी खत्म नहीं होती. बचपन में आपने लालची बंदर की कहानी कभी न कभी जरूर सुनी होगी. तो आज आपको हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो भी एक लालची बंदर का वीडियो है, जो इतना लालची है कि ज्यादा खाने के चक्कर में वो जो हरकत करने लगता है, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, और और पाने के लालच में, जो उसके पास है उस आनंद से भी जाता है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर हाथ में ब्रेड यानि पाव लेकर खा रहा है. वहीं पास खड़ा एक शख्स एक के बाद एक पाव उसे देता जा रहा है. बंदर खाते-खाते पाव भी ले रहा है. आप देख सकते हैं कि बंदर के हाथ पूरी तरह से भरे  हुए हैं, यहां तक कि उसने अपने पैरों में भी कई पाव को फंसा रखा है, लेकिन उसका लालच खत्म ही नहीं हो रहा है, उसे लग रहा है कि वो सारे पाव एकसाथ ले ले ताकि कोई दूसरा न ले पाए. इतना ही नहीं, शख्स उसे केले भी देता है और वे सारे केले भी ले लेता है, इस चक्कर में बंदर के हाथ से पाव और केले नीचे भी गिर जाते हैं. लेकिन बंदर की लालच खत्म नहीं होती.

Advertisement

तो देखा आपने लालची बंदर की ऐसी हरकत की वजह से वो ठीक से खा भी नहीं पा रहा है और उसके पास जो पहले पाव हैं वो भी उसके हाथ से छूटकर गिर जा रहे हैं. इसी वजह से ये कहा जाता है कि ज्यादा लालच बुरी बात है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mayor Election: दिल्ली में होगा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, सामने आ गई Date
Topics mentioned in this article