लंगूर को रोज़ रोटी देती थी दादी मां, तबीयत ख़राब होने पर लंगूर देखने आया, वीडियो भावुक कर देगा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर एक बुजुर्ग महिला के पास आकर बैठा हुआ है. वीडियो के कैप्शन के आधार पर, दादी मां रोज़ लंगूर को रोटी खिलाती थीं. 2 दिन से बीमार होने के कारण लंगूर को रोटी नहीं दी. ऐसे में लंगूर खुद उनसे मिलने आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: प्यार, ममत्व और भावनाएं को समझना है तो सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो को देखिए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हम अगर किसी को प्यार और सम्मान देते हैं, तो वो भी हमें देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दादी मां एक लंगूर को प्यार कर रही हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर एक बुजुर्ग महिला के पास आकर बैठा हुआ है. वीडियो के कैप्शन के आधार पर, दादी मां रोज़ लंगूर को रोटी खिलाती थीं. 2 दिन से बीमार होने के कारण लंगूर को रोटी नहीं दी. ऐसे में लंगूर खुद उनसे मिलने आ गया. इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार, लंगूर को दादी मां हनुमान कह कर पुकारती हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को @ravikarkara नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. ख़बर लिखे जाने तक 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जानवर भी हमसे प्रेम करते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो.

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा