इस पंचायत के नियम सुन आप भी हो जाएंगे इंप्रेस, लोग बोले- क्या बात है सर...

ग्राम पंचायत के इन फरमानों के बाद हर कोई बोल रहा है कि ऐसी ग्राम पंचायत देश के कोने-कोने में होनी चाहिए. देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्राम पंचायत का तगड़ा फरमान, सुनकर लोग बोले- पूरे देश में ये लागू हो ये नियम

भारत में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां लोगों को कायदे-कानून में रखने के लिए ग्राम पंचायत अपने कानून लागू करती रहती है. ग्राम पंचायत गांव में छोटे से लेकर बड़े मसले तक खुद निपटाती हैं. इसके साथ ही समाज को स्वच्छ और क्राइम फ्री रखने के लिए फरमान भी जारी करती रहती है. ग्राम पंचायत नियमों को तोड़ने वाले लोगों को सजा के रूप में समाज से बहिष्कृत भी कर देती है. अब एक गांव का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन गांव की पंचायत जुड़ी हुई है और यहां सामाजिक माहौल को खुशहाल बनाने के लिए ताश खेलने, चोरी और शराब बेचने पर कड़ी सजा के साथ सख्त फरमान जारी किए गए हैं.

पंचायत का शानदार फरमान

इस वीडियो में पंचायत का एक शख्स लोगों के बीच खड़ा होकर एलान करता है कि, 'तीनों ग्राम पंचायत में अगर कोई भी ताश खेलता पाया गया, अगर ताश खेलने वाले को अगर किसी ने सपोर्ट किया तो ताश खेलने वाले व सपोर्ट करने वाले पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा'. इसके बाद शख्स ने ऐलान किया कि, 'बारात सुबह 10 बजे जाएगी और शाम को 5 बजे वापस आएगी, यह बेटी वाले से पहले ही कह दें कि हमको 5 बजे तक विदा कर दें'.

इसके बाद चोरी और चोर पर फरमान सुनाते हुए शख्स ने कहा, 'अगर कोई चोरी करता पकड़ा गया और पंचों के समक्ष उसका दोष सिद्ध हो जाता है, तो दंड के रूप में 1 लाख रुपये देना होगा, अगर 10 दिन में यह काम नहीं हुआ तो 11वें दिन तीनों गांव की पंचायत जुड़ेगी और उसको हटाया जाएगा'. वहीं, शराब पर पंचायत ने फरमान सुनाया कि अगर गांव में कोई भी घर में शराब बेचता पाया गया तो उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना और समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा'.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने कहा- पूरे भारत में लागू करो ये रूल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख ज्यादातर लोग कमेंट बॉक्स में यही लिख रहे हैं कि, इन सभी नियमों को पूरे भारत में लागू करना चाहिए. कइयों का कहना है कि भारत के हर गांव में ऐसी पंचायत होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि, 'अगर भारत का हर शहर-गांव इन रूल्स को फॉलो करे तो देश संवर जाएगा.' अब लोग इस पंचायती फरमान पर ऐसे ही तालियां बजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: टूटी सड़के... डूबे मकान... देश में जलतांडव, कहां हुआ कितना नुकसान? | GROUND REPORT