देशभर में कोरोना के बाद बंद हुए स्कूल एक बार फिर दोबारा खुल चुके हैं, ऐसे में टीचर और बच्चों से जुड़े कई वीडियोज सामने आते रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में छुट्टी से जुड़े आवेदन पत्र से लेकर शिकायत पत्र की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा था. इसी क्रम में बच्चों को गर्मी और लू से बचने के लिए टिप्स देते एक टीचर के अनोखा गाने ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था. अब एक बार स्कूली छात्राओं और उनके साथ ताल में ताल मिलाती टीचर्स का गाना गाते एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो एक स्कूल के क्लास रूम का है, जहां छात्राएं अपनी टीचर्स के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक गाने गाती नजर आ रही है. वीडियो में एक टीचर तबला बजाती नजर आ रही हैं. वहीं छात्राएं मस्ती के मूड में टीचर्स के साथ मिलकर सबसे पहले 'किसने बंसी बजाई आधी रात को' गाती नजर आती हैं. उसके बाद छात्राएं 'हंसता हुआ नूरानी चेहरा, काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा' गाती नजर आती हैं. वीडियो के आखिर में सभी 'लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो' गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में जोश देख छात्राओं और टीचर्स की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'manugulati11' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि साल 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलनिया ट्रंप ने जब भारत का दौरा किया था, तब उन्होंने दिल्ली की इस सरकारी स्कूल में विजिट किया था. एक साल बाद मेलिनिया ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिल्ली के इस सरकारी स्कूल के बच्चों और फैकेल्टी को अपना प्यार जाहिर किया.
देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर