गूगल से बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट, लॉन्च हुआ नया फीचर, यहां जानें कैसे और कब होगी बुकिंग

ये फीचर आपको जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन-सा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गूगल से बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट, लॉन्च हुआ नया फीचर
नई दिल्ली:

Google Flights ने एक नई सुविधा शुरु की है, जो हवाई किराए पर पैसे बचाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी. गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Insights है, जिसे आधिकारिक तौर पर सोमवार सुबह एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से घोषित किया गया था, ये फीचर आपको जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन-सा है. फ्लाइट के उड़ान भरने से 1 महीने पहले या फिर डिपार्चर होने से कुछ घंटों पहले. हालांकि इस फीचर को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है जल्द ही ये फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

इसके अलावा कंपनी गूगल फ्लाइट में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डाटा को भी जोड़ रही है, जिसकी मदद से यात्रियों को ये पता चल सकेगा कि उनके द्वारा चुनी गई तारीख और डेस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमत कब सबसे ज्यादा सस्ती रहेगी. गूगल फ्लाइट का यह नया फीचर यात्रियों को इस बारे में भी बताएगा कि कब उनके लिए फ्लाइट टिकट को बुक करना सबसे उपयुक्त होगा?

Google ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "विश्वसनीय ट्रेंड डेटा वाली खोजों के लिए, अब आप देखेंगे कि आपकी चुनी गई तारीखों और डेस्टिनेशन को बुक करने के लिए कीमतें आमतौर पर सबसे कम कब होती हैं."

इसके अलावा अगर आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग के सिस्टम को ऑन करेंगे. तो गूगल फ्लाइट का यह फीचर फ्लाइट टिकट की कीमत कम होते ही आपके पास एक नोटिफिकेशन भेजेगा. गूगल फ्लाइट की मदद से आप किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं. लेकिन, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन भी करना होगा.

गूगल फ्लाइट्स में कई फ्लाइट रिजल्ट में आपको रंगीन कलर बैज देखने को मिलेगा. यह इस बात का संकेत देगा कि आप जो किराया अभी देख रहे हैं. डिपार्चर के समय भी वही रहेगा. अगर आप इनमें से किसी फ्लाइट को बुक करते हैं, तो गूगल फ्लाइट का फीचर टेक ऑफ करने से पहले हर दिन प्राइस को मॉनिटर करेगा. अगर फ्लाइट की कीमत कम होती है, तो गूगल कम हुए उस किराये को गूगल पे के माध्यम आपको रिफंड कर देगा.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meeting: Alaska में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात में नहीं निकला कोई समझौता