आज 8वीं बार नीतीश कुमार ने बतौर बिहार के मुख्यमंत्री शपथ ली. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. इसके बाद तेजस्वी यादव ने बतौर डिप्टी CM शपथ ली. राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी शामिल हुईं. लेकिन अस्वस्थता की वजह से राजद सुप्रीमो लालू यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने फोन पर लालू यादव से बात की और उन्हें ताजा सियासी हालात की जानकारी दी.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा,”यह बिहार की जनता के लिए अच्छा हुआ है.”
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,” आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था. लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए.