गोलगप्पे वाले को देख हंसने पर हो जाएंगे मजबूर, खिलाने का निराला है अंदाज़, यूजर्स बोले- ये जरूर दूसरे ग्रह से आया है

गोलगप्पे वाले भैया (Golgappe) का वीडियो देखकर यूजर्स को लगता है कि अब बारी उसके हिट होने और बीएमडब्ल्यू में घूमने की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानीपुरी वाले का अंदाज देख आप भी कहेंगे भाई वाह

अलग अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला क्या हिट हुआ. ऐसे फूड वेंडर्स की लाइन ही लग गई है जो अलग अलग तरह से कोई डिश बनाते या सर्व करते हैं. डॉली चाय वाले के बाद अब गोलगप्पे वाले भैया नए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद खुद बिल गेट्स डॉली चाय वाले की चाय पीने गए. उसके बाद से वो अपने स्टाइल के लिए विदेश में भी फेमस हो गया. गोलगप्पे वाले भैया (Golgappe) का वीडियो देखकर यूजर्स को लगता है कि अब बारी उसके हिट होने और बीएमडब्ल्यू में घूमने की है.

ऐसा है स्टाइल

इंस्टाग्राम पर themealcrackers नाम के हैंडल ने गोलगप्पे वाले भैया का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोलगप्पे वाले का सड़क किनारे स्टॉल लगा हुआ है. जो लोगों को फुल्की खिलाता है. लेकिन हर बार फुल्की बनाने से पहले वो उसे हवा में उछालता है फिर कैच करता है. इस वीडियो में ही ये जानकारी दी गई है कि वीडियो अहमदाबाद का है. जहां ये भैया मटका पानीपुरी खिलाते हैं. गोलगप्पे बनाने का स्टाइल जितना निराला है. फुल्की में भरे हुए आलू को देखकर इंट्रेस्ट भी उतना ही बढ़ रहा है. आलू के मसाले में वो चटनियां औऱ दूसरे मसाले भी मिक्स करते नजर आते हैं. इस खास मटका पानी फुलकी को खाने के लिए दुकान पर जबरदस्त भीड़ भी नजर आ रही है.

देखें Video:

Advertisement

बीएमडब्ल्यू आती होगी

इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स गोलगप्पे बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये महज दिखावा कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि पानी पूरी खिला रहा है या बनाने का दिखावा कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये फेमस होगा और जल्दी बीएमडब्ल्यू आएगी, जिसमें ये घूमेगा. ये वीडियो खबर लिखे जाने तक 31 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका था.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article