अपने हाथों से नीरज चोपड़ा को खाना खिलाकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निभाया अपना वादा

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नीरज चोपड़ा काभी प्रभावित हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को स्वर्ण पदक जिताने वाले नीरज चोपड़ा के स्वागत में पंजाब के सीएम में स्वयं अपने हाथों से डिनर बनाकर नीरज चोपड़ा को खिलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को खिलाया अपने हाथों से बनाया हुआ पकवान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amrinder Singh) से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) काभी प्रभावित हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को स्वर्ण पदक जिताने वाले नीरज चोपड़ा के स्वागत में पंजाब के सीएम में स्वयं अपने हाथों से डिनर बनाकर नीरज चोपड़ा को खिलाया है. गौरतलब है कि कैप्ट अमरिंदर सिंह ने वायदा किया था कि जीतने वाले खिलाड़ियों को अपने हाथों से बने पकवान को खिलाएंगे. ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना वायदा पूरा भी किया. इसका वीडियो  उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने हाथों से नीरज चोपड़ा को भोजन दे रहे हैं. ये वीडियो बहुत ही पॉपुलर हो रहा है. 

Advertisement

इस सम्मान पर नीरज चोपड़ा ने कहा- मैं बेहद ख़ुश हूं कि माननीय मुख्यमंत्री ने हम खिलाड़ियों का सम्मान किया. ये दिखाता है कि वो खेल और खिलाड़ियों से कितना लगाव रखते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुधवार की सुबह को 11 बजे लेकर 5 बजे मैं खिलाड़ियों के सम्मान में खड़ा रहा. मैंने हरेक पल को एन्जॉय किया.

Advertisement

नीरज चोपड़ा के अलावा इस भोज में हॉकी के सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. ये कार्यक्रम कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्महाउस में आयोजित किया गया. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह शाही रात्रिभोजन में पुलाव, चिकन आदि खुद अपने हाथों से बनाते हुए नजर आए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. सभी लोगों ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने कहा- सीएम खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- ये वीडियो देखकर दिल गदगद हो गया है.