सोशल मीडिया पर सरकारी दफ्तर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. जहां एक सरकारी दफ्तर में बकरी घुस गई और एक 'फाइल' लेकर भागने लगी. वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि शायद 'फाइल' बहुत जरूरी होगी, तभी तो बकरी के पीछे-पीछे एक शख्स भी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. देखकर साफ पता चल रहा है कि वो शख्स किसी तरह बकरी से वो फाइल छीन लेना चाहता है. लेकिन बकरी कम नहीं है, वो भी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और उसे भगाए ही जा रही है.
22 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग की एक बकरी मुंह में कुछ कागज दबाए खड़ी है. जैसे ही दौड़कर एक शख्स उसके पास पहुंचता है, बकरी भी तेजी से भागने लगती है. आप देख सकते हैं कि कैसे बकरी आगे-आगे भाग रही है और शख्स उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग रहा है. जबकि बाकी लोग इस नज़ारे का खूब मज़ा ले रहे हैं.
देखें Video:
ये मजेदार वीडियो को 1 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर करते @apnarajeevnigam नाम के यूजर ने लिखा- कानपुर भी गजबे है भाई... एक बकरी सरकारी कार्यालय से पेपर चबा के भाग रही है और कर्मचारी पीछा कर रहे है. बकरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
वीडियो को अबतक 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बकरी सरकारी कार्यों का मुआयना कर रही है. दूसरे ने लिखा बकरी सरकारी लगती है.