बकरी ‘फाइल’ लेकर सरकारी दफ्तर से भागी, पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ते रहे कर्मचारी और फिर... - देखें Video

22 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग की एक बकरी मुंह में कुछ कागज दबाए खड़ी है. जैसे ही दौड़कर एक शख्स उसके पास पहुंचता है, बकरी भी तेजी से भागने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बकरी ‘फाइल’ लेकर सरकारी दफ्तर से भागी, पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ते रहे कर्मचारी

सोशल मीडिया पर सरकारी दफ्तर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. जहां एक सरकारी दफ्तर में बकरी घुस गई और एक 'फाइल' लेकर भागने लगी. वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि शायद 'फाइल' बहुत जरूरी होगी, तभी तो बकरी के पीछे-पीछे एक शख्स भी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. देखकर साफ पता चल रहा है कि वो शख्स किसी तरह बकरी से वो फाइल छीन लेना चाहता है. लेकिन बकरी कम नहीं है, वो भी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और उसे भगाए ही जा रही है.

22 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग की एक बकरी मुंह में कुछ कागज दबाए खड़ी है. जैसे ही दौड़कर एक शख्स उसके पास पहुंचता है, बकरी भी तेजी से भागने लगती है. आप देख सकते हैं कि कैसे बकरी आगे-आगे भाग रही है और शख्स उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग रहा है. जबकि बाकी लोग इस नज़ारे का खूब मज़ा ले रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

ये मजेदार वीडियो को 1 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर करते @apnarajeevnigam नाम के यूजर ने लिखा- कानपुर भी गजबे है भाई... एक बकरी सरकारी कार्यालय से पेपर चबा के भाग रही है और कर्मचारी पीछा कर रहे है. बकरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

Advertisement

वीडियो को अबतक 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बकरी सरकारी कार्यों का मुआयना कर रही है. दूसरे ने लिखा बकरी सरकारी लगती है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata IIM Rape Case: कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा | Breaking News
Topics mentioned in this article