इंटरनेट पर हैरान कर देने वाले और हैरतअंगेज वीडियो की भरमार है. अक्सर नए-नए और अजीबोगरबी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. ये वीडियो एक बकरी का है, जो काफी ऊंची दीवार पर इस तरह से चढ़ रही है, जैसे लग रहा है कि मानो वो हवा में उड़कर दीवार पर पहुंच गई हो. बकरी के इस टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है और सोच में पड़ गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, जिसमें ज़िद है आगे बढ़ते जाने की, उसे परिस्थितियां क्या खाक रोकेंगी! वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी काफी ऊंची दीवार पर एक झटके में ऊपर पहुंच जाती है. वो इस तरह से चढ़ती है जैसे लगता है मानो वो उड़कर पहुंच गई हो.
देखें Video:
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. वीडियो को अबतक 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हारता वो है, जो शिकायतें, बार बार करता हैं और जीतता वो है, जो कोशिशें हजार बार करता हैं.