सोशल मीडिया पर जानवरों के खतरनाक और हैरान कर देने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाते. खासतौर पर जानवरों के बीच लड़ाई के वीडियो (Animal Fight Video) अक्सर काफी खतरनाक होते हैं और कई बार तो कमजोर से कमजोर जानवर भी एक ताकतवर जानवर को हरा देता है. ऐसी ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. ये वीडियो एक बकरी और मोर के बीच हुई लड़ाई (Goat and Peacock Fight) का है, जिसमें आगे जो हुआ वो देख आप हैरान रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अपनी सामर्थ्य पर हमेशा भरोसा करें, ईश्वर ने सभी को मुसीबतों से टकराने योग्य बनाया है. जिसका अर्थ है कि हम सभी को अपनी हिम्मत और ताकत पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि अगर आपको अपने सामर्थ्य और ताकत पर भरोसा है, तो आप बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना अकेले कर सकते हैं.
देखें Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी और एक मोर आपस में भिड़ गए हैं. इसमें बकरी गुस्से में लग रही है और वह अपनी सींग से मोर पर हमला करती है, लेकिन जैसे ही उसकी सींग मोर तक पहुंचती है, मोर तुरंत हवा में उड़कर दूसरी तरफ पहुंच जाता है. मोर कई बार ऐसा करता है. बकरी फिर भी मोर पर हमला करती है और हर बार वहीं तरकीब अपनाकर मोर बच जाता है. शायद ही आपने कभी बकरी और मोर की ऐसी मजेदार लड़ाई देखी होगी.
"कभी नहीं सोचा था लोग ऐसी प्रतिक्रिया देंगे" : फिल्म 'गहराइयां' पर NDTV से दीपिका पादुकोण