हम इंसानों की तरह ही जानवरों को भी कई बार अपने किसी मुश्किल काम के लिए दूसरों की मदद की जरूरत पड़ती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी और एक गधे का टीमवर्क देख आप भी कहेंगे कि ये जानवर तो हमसे भी ज्यादा समझदार है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक गधे ने एक भूखी बकरी की मदद की और फिर बकरी ने अपना पेट भरकर अपनी भूख मिटाई.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गधे के ऊपर एक बकरी खड़ी है और वो पेड़ से पत्तियां तोड़कर खा रही है. पेड़ देखकर ही पता चल रहा है कि पेड़ काफी ऊंचा था, जिसकी वजह से बकरी को गधे की मदद लेनी पड़ी और गधे ने भी बकरी को अपने ऊपर चढ़कर पेड़ से पत्तियां तोड़ने में मदद कीं.
देखें Video:
इस वीडियो को ट्विटर पर @Yoda4ever नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- टीमवर्क. इस वीडियो को अबतक 76 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सच्ची फ्रेंडशीप. दूसरे ने लिखा दोस्त ही दोस्त के काम आता है.