रील बनाने के लिए लड़कियों ने चलती ट्रेन में किया डांस, बर्थ पर बैठे-बैठे किए ऐसे स्टेप्स, लोग बोले- नहीं चाहिए इतना कॉन्फिडेंस

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के सामने खाना भी खाया नहीं जाता."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रील बनाने के लिए लड़कियों ने चलती ट्रेन में किया डांस, बर्थ पर बैठे-बैठे किए स्टेप्स

अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान रील रिकॉर्ड करने और एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करने वाली लड़कियों के एक समूह का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस क्लिप ने सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है और आपको भी इसे जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को वैदेही नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, लड़कियों के एक ग्रुप को एक ट्रेंडिंग गाने की धुन पर नाचते हुए देखा जा सकता है. उनमें से दो अलग-अलग बर्थ पर थी और बाकी के समूह ने पूरे कोच में धूम मचा दी.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के सामने खाना भी खाया नहीं जाता."

देखें Video:

अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जाहिर तौर पर सोशल मीडिया यूजर्स के पास क्लिप के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ था. कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में लड़कियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई.

एक यूजर ने लिखा, "इतना कॉन्फिडेंस नहीं चाहिए मुझे." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "पहले मेट्रो, अब ये. लगता है ट्रेनें निशाने पर हैं!"

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' हाइजीन म्यूजिक वीडियो लॉन्च

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों कथावाचकों को दी अग्रिम जमानत | Top News