थियेटर में चल रही थी हॉरर फिल्म, तभी स्क्रीन के सामने अचानक से लड़कियां करने लगीं डांस, शरवरी के गाने पर हुआ बवाल

चलती फिल्म के बीच उठ कर ये लड़कियां एक साथ डांस करने लगती हैं. जिसे देखकर कुछ यूजर्स इसे फेमस होने की निंजा टेक्निक ही करार दे रहे हैं. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ ये वीडियो लाखों में हिट्स बटोर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

फेमस होने की निंजा टेक्निक क्या है, क्या आप जानते हैं? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को देख कर जान जाएंगे. इस वीडियो में बहुत सारी लड़कियां एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखें कैसे चलती फिल्म के बीच उठ कर ये लड़कियां अचानक से एक साथ डांस करने लगती हैं, जिसे देखकर कुछ यूजर्स इसे फेमस होने की निंजा टेक्निक ही करार दे रहे हैं. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ ये वीडियो लाखों में हिट्स बटोर चुका है. ताज्जुब की बात ये है कि बहुत ही कम लोग लड़कियों के डांस की तारीफ कर रहे हैं. अधिकांश यूजर्स ने इस डांस वीडियो को पेड पीआर बता कर इसकी आलोचना कर रहे हैं.

सिल्वर स्क्रीन के सामने डांस

आमतौर पर आप फिल्म देखने जाते हैं तो फिल्मी पर्दे पर एक्टर एक्ट्रेस की एक्टिंग और डांस या एक्शन देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में सिल्वर स्क्रीन के सामने बहुत सारी लड़कियां डांस करती दिखाई देती हैं. थियेटर में चल रही मूवी है मुंज्या जो हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म का गाना 'तरस' जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी बहुत खूबसूरत और सिजलिंग नजर आ रही है. इंस्टाग्राम हैंडल विरल भियानी ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें गाना शुरू होते ही लड़कियां स्क्रीन के सामने पहुंच जाती हैं और जम कर डांस करने लगती हैं. इस दौरान ग्रुप में कुछ लड़के भी नजर आते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'फेमस होने की निंजा टेक्निक'

इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स इसे क्रिटिसाइज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'फेमस होने की निंजा टेक्निक है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये पेड पीआर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'इस तरह की पेड पीआर को रोकना चाहिए.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे सिर्फ डांस मानकर इंजॉय करने की सलाह भी दी है. एक यूजर ने ये सलाह भी दे डाली कि, शो में जाने वाली ऑडियंस को रिफंड मांग लेना चाहिए.' दो दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें

Featured Video Of The Day
Sydney Test में जीत के करीब Australia, Sachin Tendulkar ने की Rishabh Pant की तारीफ | Top 10 Sports